Train Cancelled: प्रयागराज मंडल की कई ट्रेनें निरस्त, चुर्क स्टेशन पर कार्य के चलते लिया गया फैसला

उत्तर रेलवे प्रयागराज मंडल की कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. चोपन -चुनार खंड के चुर्क स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह फैसला किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 2:19 PM

Prayagraj: प्रयागराज मंडल के चोपन -चुनार खंड के चुर्क स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर, वाराणसी – सिंगरौली को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

ये ट्रेन हुई हैं निरस्त

  • 13343 वाराणसी-शक्तिनगर सप्ताह में 03 दिन दिनांक 25.08.22, 26.08.22, 27.08.22= 3 फेरे

  • 13344 शक्तिनगर -वाराणसी सप्ताह में 03 दिन दिनांक 26.08.22, 27.08.22, 28.08.22= 3 फेरे

  • 13345 वाराणसी – सिंगरौली सप्ताह में 04 दिन दिनांक 24.08.22, 28.08.22, 29.08.22, 30.08.22, 31.08.22= 5 फेरे

  • 13346 सिंगरौली -वाराणसी सप्ताह में 04 दिन दिनांक 25.08.22, 29.08.22, 30.08.22, 31.08.22, 01.09.22= 5 फेरे