Terrorist Arrest: यूपी के सहारनपुर से आतंकी गिरफ्तार, जैश ने नूपुर शर्मा को मारने का काम दिया था टास्क

Terrorist Arrest: यूपी एटीएस ने शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. बताया गया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद ने नूपुर शर्मा को मारने का काम दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 7:02 AM

Terrorist Arrest: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यूपी एटीएस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, यूपी एटीएस ने शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आतंकवादी मुहम्मद नदीम पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान के सीधे संपर्क में था. एटीएस ने बताया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद ने नूपुर शर्मा को मारने का काम दिया था.

पूछताछ में आतंकी ने किया ये खुलाया

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सहारनपुर जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कला गांव के 25 वर्षीय मोहम्मद नदीम को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपने बयान में पहले तहरीक-ए-तालिबान से भी मोहम्मद नदीम के जुड़े होने का दावा किया था. लेकिन, कुछ देर बाद जारी दूसरे बयान में उसने इस अंश को हटा दिया. नये बयान में दावा किया गया है कि नदीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने नुपूर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा दिया था. भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा अपने कथित विवादित टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई थीं.


फिदायीन हमले की कर रहा था तैयारी

गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो सिम और विभिन्न प्रकार का बम बनाने का प्रशिक्षण साहित्य बरामद किया है. उसके खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि नदीम जैश-ए-मोहम्मद एवं अन्य संगठनों से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था. उनके अनुसार गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बरामद मोबाइल फोन के प्राथमिक अवलोकन में पुलिस को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से चैट और वॉइस मैसेज भी मिले.

2018 से जैश के सीधे संपर्क में था नदीम

बयान में कहा गया है कि पूछताछ में नदीम ने स्वीकार किया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के सीधे संपर्क में था. इसके अलावा, उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी विशेष प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे, जिस पर वह वीजा लेकर पाकिस्तान और सीरिया जाने की योजना बना रहा था.

Also Read: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, अब पुलिस टीम पर बरसाई गईं गोलियां, एक जवान जख्मी

Next Article

Exit mobile version