Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, गैंगस्टर मामले में जल्द लगेगी चार्जशीट

Kanpur News: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद से सोलंकी के खिलाफ 2 और मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. अब कानपुर पुलिस उनके खिलाफ गैंगस्टर मामले में जल्द ही चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल करने की फ़िराक में है.

By Prabhat Khabar | December 29, 2022 6:27 PM

Kanpur News: जेल में बंद सपा विधायक इऱफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद से सोलंकी के खिलाफ 2 और मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वही उनकी सुरक्षा के लिहाज से जेल बदली भी हो गई. अब कानपुर पुलिस सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में जल्द ही चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल करने के फ़िराक में है. पुलिस सपा विधायक के खिलाफ आरोप साबित करने के लिए सबूत जुटा रही है. तीन टीमें साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं.

2 दिसंबर से जेल में बंद है सपा विधायक

विधायक के खिलाफ जाजमऊ में दर्ज आगजनी और ग्वालटोली थाने में दर्ज फर्जी आधार से हवाई यात्रा करने के मामले में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है. 2 दिसंबर से सपा विधायक जेल में बंद हैं. गैंगस्टर मामले में पुलिस चार्जशीट लगाने के लिए साक्ष्य व गवाह जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट में फास्ट ट्रैक पर सुनवाई करने का प्रार्थना पत्र दिया है.

सपा विधायक अमिताभ करेंगे सत्याग्रह

विधायक इऱफान सोलंकी के खिलाफ हो रही कार्यवाही को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी 31 जनवरी को 24 घंटे के लिए सत्याग्रह आंदोलन करेंगे. पार्टी कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे. जनवरी के दूसरे सप्ताह में बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी है.

विधायक के कानपुर हिंसा से जुड़े तार भी खंगाल रही पुलिस

सपा विधायक इरफान सोलंकी को आठ मुकदमों में आरोपित बनाने के बाद पुलिस अब कानपुर हिंसा में कनेक्शन तलाश करने का प्रयास कर रही है. पुलिस को शक है कि कानपुर हिंसा के लिए फंडिंग में विधायक की भूमिका भी रही है. हालांकि इसके कोई पुख्ता सबूत अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं.

Also Read: UP: इरफान के बाद अब इस नेता से आज जेल में मिलेंगे अखिलेश, झांसी से साधेंगे बुंदेलखंड के सियासी समीकरण…

तीन जून को नई सड़क पर हुई हिंसक घटना की जांच कर रही SIT ने हाजी वसी को फंडिंग के आरोप में जेल भेजा था. तभी हाजी वसी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन की जानकारी पुलिस को हुई थी. इसकी जांच में पता चला कि विधायक की पत्नी इस कंपनी में निदेशक थी. जिनका बाद में विधायक ने इस्तीफा दिला दिया था. तब नई सड़क हिंसा में पुलिस ने विधायक की भूमिका को लेकर जांच आगे नहीं बढ़ाई थी, क्योंकि सीधे उनका इस घटना से संबंध नहीं निकल पा रहा था.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version