Amethi News: आज अमेठी दौरे पर रहेंगी स्मृति ईरानी, कई परियोजनाओं का करेंगी लोकार्पण और शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी दौरे के लिए रवाना हो चुकी हैं. अपने एक दिवसीय दौरे के लिए वे लखनऊ एयरपोर्ट से बाई रोड अमेठी के लिए रवाना हो गई हैं. यहां वे बीजेपी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी, जहां अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को लेकर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में शामिल होंगी.

By Sohit Kumar | December 25, 2022 9:31 AM

Amethi News: नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आज अमेठी दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपने एक दिवसीय दौरे के लिए वे लखनऊ एयरपोर्ट से बाई रोड अमेठी के लिए रवाना हो गई हैं. आज सुबह 10 बजे स्मृति ईरानी बीजेपी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी, जहां वे अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दोपहर एक बजे स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी.

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी स्मृति ईरानी

दरअसल, आज देशभर में भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई जा रही है. इस क्रम में यहां भी वाजपेई की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन होना है. स्मृति ईरानी कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद वे बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी.

कई परियोजनाओं का करेंगी लोकार्पण और शिलान्यास

अमेठी की सांसद रविवार यानी आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगीं. इसके बाद लखनऊ से वह 9:30 बजे सड़क मार्ग से सीधे हैदरगढ़ के रास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचेंगी. अस्पताल परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में प्रतिभाग करेंगी. इसके साथ ही तिलोई बस स्टैंड परिसर में कई परियोजनाओं का शिलान्याय और लोकापर्ण करेंगीं.

Also Read: Atal Bihari Vajpayee: 65 सालों तक ‘अटल’ रही वाजपेयी-आडवाणी की दोस्‍ती, कुछ इस तरह रहा राजनीत‍ि में सफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में प्रतिभाग करने के बाद करीब 12 बजे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तिलोई स्थित परिवहन निगम के बस स्टॉप पहुंचेंगी. यहां वे बस स्टैंड के साथ विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्याय और लोकार्पण करेंगीं.

Also Read: आज है पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, जानें क्या है उनका सुशासन सिद्धांत
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कानपुर के लिए होंगी रवाना

इसके साथ ही यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे, और उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे. स्मृति ईरानी दोपहर करीब एक बजे बस स्टॉप तिलोई से विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्याय और लोकार्पण के बाद सड़क मार्ग से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version