Sitapur road accident: आजमगढ़ के बाद सीतापुर में बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत, चार घायल

Sitapur road accident: सीतापुर में बेकाबू कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी सिधौली ले गयी, जहां अज्ञात बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar | March 27, 2022 10:04 PM

Sitapur road accident: आजमगढ़ के बाद सीतापुर में भी अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. इस हादसे में एक मवेशी की भी जान चली गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

500 मीटर में कार ने तीन लोगों को मारी टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के सिधौली कोतवाली इलाके में रविवार को एक कार ने महज 500 मीटर की दूरी पर तीन लोगों को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. कार बिसवां की ओर जा रही थी. कार ने सबसे पहले अज्ञात बाइक सवार को टक्कर मारी. इससे बाइक सवार गिर गया और बेहोश हो गया. इसके बाद कार ने बाइक सवार 26 वर्षीय सर्वेश को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सर्वेश कमलापुर के करौंदी गांव का रहने वाला था.

Also Read: Road Accident in Azamgarh: आजमगढ़ में बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंदा, चार की मौत, कई घायल
बुजुर्ग को कार ने रौंदा, मौत

कार ने इसके बाद चौड़ियापुरवा के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग छेद्दू को भी रौंद दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कार एक खाईं में जा गिरी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के नाम फिरोज अहमद, अजय कुमार और मुन्नालाल है.

Also Read: Road Accident: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी सिधौली ले गयी, जहां अज्ञात बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज जारी है. मृतक लोगों के घरों में कोहराम मच गया है.

घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार है. जिसकी तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था. फिलहाल इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.

यादुवेंदु यादव, सीओ सिधौली

सर्वेश का छह अप्रैल को था तिलक

बताया जा रहा है कि मृतक सर्वेश यादव की शादी होने वाली थी. छह अप्रैल को उसका तिलक था. जिस समय हादसा हुआ, वह अपनी रिश्तेदारी में निमंत्रण पत्र बांटने गया था. उसकी मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं.

Next Article

Exit mobile version