Ayodhya: पॉजिटिव एनर्जी के साथ करें दिन की शुरुआत, घर बैठे देखें राम मंदिर निर्माण कार्य की लेटेस्ट Video

Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. इस बीच राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. करीब 28 सेकंड के इस वीडियो में सीता रामनाम की गूंज के साथ मंदिर निर्माण की भव्यता को दिखाया गया है.

By Sohit Kumar | December 16, 2022 8:07 AM

Ayodhya Ram Mandir Video: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. दिसंबर 2023 तक मंदिर के भूतल के निर्माण का कार्य पूरा करने और भगवान रामलला को गर्भगृह में विराजमान कराये जाने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है. इस बीच राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है.

वीडियो में दिखी निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति

दरअसल, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से समय-समय पर फोटो या वीडियो जारी कर निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया जाता है. इसी क्रम में ट्रस्ट ने एक बार फिर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट कर निर्माणाधीन राममंदिर की वर्तमान स्थिति की जानकारी शेयर की है. करीब 28 सेकंड के इस वीडियो में सीता रामनाम की गूंज के साथ मंदिर निर्माण की भव्यता को दिखाया गया है.

अयोध्या में तेजी से चल रहा है मंदिर के निर्माण का कार्य

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी वीडियो को प्ले करते ही सियाराम जय राम, जय जय राम भजन सुनाई दे रहा है. इस भजन के साथ मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां निर्माण कार्य कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंदिर के प्लिंथ से लेकर खंभे लगाने का कार्य लगातार जारी है. इसके अलावा पत्थरों की तराशी आदि कार्यों को भी वीडियो में देखा जा सकता है.

Also Read: Boycott Pathan: Ayodhya के महंत राजूदास बोले- फूंक दो वो थियेटर जहां लगे पठान दिसंबर 2023 के पहले बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर

दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अनुमान है कि, मंदिर दिसंबर 2023 के पहले ही बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर समिति की दो दिवसीय बैठक में निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हाल ही में हो चुकी है. बैठक की अध्यक्षता निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की. बैठक के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अब तक के निर्माण की प्रगति की जानकारी हासिल की. बैठक में मंदिर में रामलला की मूर्ति तक सूर्य की किरणें पहुंचने पर भी चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version