सट्टा किंग अंकुश के साथियों पर होगी बड़ी कार्रवाई, कुर्क होगी करोड़ों की संपत्ति, जुटाई जा रही जानकारी

Satta king Ankush Mangal Case: सट्टा किंग अंकुश मंगल के बाद अब उसके साथियों पर बड़ी कार्रवाई होगी. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस इन सभी की करोड़ोंकी संपत्ति कुर्क होगी. फिलहाल, पुलिस संपत्ति की जानकारी जुटाने में लगी है.

By Prabhat Khabar | September 17, 2022 11:26 AM

Agra News: आपने एक पुरानी कहावत जरूर सुनी होगी ‘गेहूं के साथ घुन भी पिस जाते हैं’ आगरा में भी यह कहावत चरितार्थ होने जा रही है. दरअसल, जिले के बड़े सट्टे के बुकी अंकुश मंगल (satta king Ankush Mangal) के ऊपर प्रशासन ने कार्रवाई कर दी, लेकिन अब अंकुश मंगल के साथियों की भी खैर नहीं है. पुलिस अंकुश के साथियों की संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही है जल्द ही उनकी संपत्ति को भी चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा.

सट्टा किंग अंकुश के साथियों की संपत्ति होगी कुर्क

बता दें, अंकुश के पाच साथियों को पुलिस जेल भेज चुकी है और दो साथियों ने हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया है. 10वीं फेल अंकुश मंगल ने सट्टे से अकूत संपत्ति कमाई थी जिस पर लगातार आगरा पुलिस और प्रशासन कार्रवाई करता रहा है. हाल ही में गुरुवार को प्रशासन ने अंकुश मंगल की करीब 3 करोड़ की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की थी. इसके बाद अब अंकुश मंगल के दोस्तों पर भी पुलिस का शिकंजा कसने वाला है.

सट्टा किंग अंकुश के इन दोस्तों को किया गया गिरफ्तार

दरअसल, थाना न्यू आगरा में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में सट्टा किंग अंकुश मंगल के अलावा जगनेर निवासी राजू उर्फ राजेंद्र मंगल, सुभाष नगर निवासी सौरभ अग्रवाल, सिल्वर एस्टेट निवासी तरुण खन्ना, सीताराम कॉलोनी निवासी अंशुल अग्रवाल, जीवनी मंडी निवासी संजय कुमार और कर्म योगी एंक्लेव निवासी आशीष और आशु सिंघल को नामजद किया गया था. और पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन इन पांचों में से राजेंद्र मंगल और आशु सिंघल अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले आए थे जिसकी वजह से वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

अवैध ढंग से कमाई हुई संपत्ति पर होगी कार्रवाई

सट्टा किंग अंकुश मंगल (satta king Ankush Mangal) के अन्य साथियों की संपत्ति के बारे में भी प्रशासन जानकारी जुटाने में लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि अंकुश मंगल के कई दोस्तों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है, जिसमें कई मकान और कई प्लॉट शामिल हैं. जल्द ही जानकारी जुटाकर उन्हें भी कुर्क करने का काम किया जाएगा. एसपी सत्यनारायण का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट में आरोपी सट्टेबाज अंकुश मंगल के सभी साथियों की संपत्ति की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है. पूर्ण संपत्ति का ब्यौरा मिलने पर अवैध ढंग से कमाई हुई उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- राघवेंन्द्र गहलोत, (आगरा)

Next Article

Exit mobile version