Akhilesh Yadav B’day: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव का आज यानि 1 जुलाई को 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सपा मुखिया के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ता जश्न की तरह मना रहे हैं.

By Rajat Kumar | July 1, 2022 2:51 PM
undefined
Akhilesh yadav b'day: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह, ऐसी है इनकी लव स्टोरी 7

Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव का आज यानि 1 जुलाई को 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सपा मुखिया के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ता जश्न की तरह मना रहे हैं. अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी से लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी बधाई दी है.

Akhilesh yadav b'day: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह, ऐसी है इनकी लव स्टोरी 8

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav ) और उनकी पत्नी डिंपल यादव के बीच का प्यार देखते ही बनता है. अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से बिल्कुल भी कम नहीं है.

Akhilesh yadav b'day: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह, ऐसी है इनकी लव स्टोरी 9

अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पहली बार मुलाकात तब हुई थी, जब अखिलेश 21 साल के थे जबकि डिंपल महज 17 साल की थीं. डिंपल यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी और फिर बाद में दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. सिडनी जाने के बाद भी अखिलेश और डिंपल लगातार संपर्क में रहे.

Akhilesh yadav b'day: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह, ऐसी है इनकी लव स्टोरी 10

अखिलेश डिंपल को लव लेटर्स भी लिखते थे और ग्रीटिंग कार्ड्स भी भेजते थे. यह सिलसिला करीब चार सालों तक चला. ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद अखिलेश यादव पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा. अखिलेश यादव, डिंपल के बारे में बताने से डरते थे ऐसे में अखिलेश यादव ने अपनी दादी की मदद से परिवार वालों को डिंपल के बारे में बताया.

Akhilesh yadav b'day: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह, ऐसी है इनकी लव स्टोरी 11

मुलायम सिंह यादव इस शादी के खिलाफ थे मीडिया खबरों के मुताबिक वे अखिलेश की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी से करना चाहते थे. दूसरी तरफ डिंपल के पिता आर्मी में कर्नल थे वे भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि अंत में दोनों के परिवार वालों को अखिलेश यादव और डिंपल के प्यार के आगे झुकना ही पड़ा और 24 नवंबर साल 1999 में दोनों की शादी कर दी गई.

Akhilesh yadav b'day: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह, ऐसी है इनकी लव स्टोरी 12

वर्तमान में डिंपल यादव और अखिलेश यादव की दो बेटी और एक बेटा है. शादी के बाद डिंपल ने भी राजनीति में किस्मत आजमाई, जहां उन्हें जीत भी मिली और हार भी. वह कन्नौज से लगातार दो बार सांसद रह चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version