Varanasi: राजनाथ सिंह मणिकर्णिका घाट पर भाभी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल, तवांग पर दिया ये जवाब…

नयनतारा देवी अपने छोटे पुत्र के साथ मीरजापुर में रहती थी. पिछले दिनों उन्हें कमर में चोट लग गई. इसके बाद बीएचयू में भर्ती कराया गया. सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसका समाचार मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली से वाराणसी पहुंचे.

By Prabhat Khabar | December 19, 2022 3:14 PM

Varanasi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भाभी 80 वर्षीय नयनतारा देवी का सोमवार को बीएचयू में इलाज के दौरान निधन हो गया कमर में चोट लगने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व उनके परिवार के अन्य सदस्य वाराणसी पहुंचे. राजनाथ सिंह मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार पर शामिल हुए.

दिल्ली से विशेष विमान से पहुंचे काशी

नयनतारा देवी अपने छोटे पुत्र के साथ मीरजापुर में रहती थी. पिछले दिनों उन्हें कमर में चोट लग गई. इसके बाद बीएचयू में भर्ती कराया गया. सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसका समाचार मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली से वाराणसी पहुंचे. वायुसेना के विशेष विमान से वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां पर भाजपा नेता पहले से ही मौजूद थे. रक्षा मंत्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबतपुर से मणिकर्णिका घाट पहुंचे. इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री की भाभी के निधन का समाचार मिलने के बाद काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी वाराणसी पहुंचे.

शाम को करेंगे दिल्ली वापसी

मूल रूप से चंदौली के भभौरा गांव के रहने वाले राजनाथ सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह सुबह सर्किट हाउस पहुंचे. मणिकर्णिका घाट पर भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद राजनाथ सिंह वापस सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जिसके बाद करीब शाम चार बजे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. सिंह ने अपनी भाभी निधन दुख जताते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है.

चीन से तनाव के मुद्दे पर बोले- संसद में सरकार दे चुकी जवाब

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के साथ तनातनी के माहौल में राजनाथ सिंह समय निकालकर पारिवारिक दायित्व को निभाने के लिए जब वाराणसी पहुंचे तो मीडिया ने उनसे विपक्ष के आरोपों और सियासत को लेकर सवाल किया. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जो कुछ भी मैंने कहा है, वह सच है. संसद में जितना भी कहा वह पर्याप्त है. जो हकीकत थी, उसकी जानकारी मैंने संसद में दे दी है. विपक्ष के आरोपों के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बारे में भी पहले ही कई बार बोल चुका हूं और सदन में भी इसका जवाब दे चुका हूं.

Also Read: तवांग झड़प: राहुल गांधी के बयान को CM योगी ने बताया शर्मनाक-राष्ट्रविरोधी, कहा- देश और सेना से मांगे माफी
राजनीतिक सवाल को लेकर किया इनकार

चीन के मुद्दे पर देश की जनता को आश्वस्त करने को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय पार्लियामेंट चल रही है. जब पार्लियामेंट चल रही होती है, तो हम बाहर कोई स्टेटमेंट नहीं दे सकते हैं. यह प्रतिबंधित रहता है. राहुल गांधी की ओर से सरकार पर हमला बोलने पर राजनाथ सिंह ने सधे लहजों में कहा कि इस वक्त कोई पॉलिटिकल सवाल नहीं.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच बीते दिनों झड़प हुई थी. इसमें भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया. भारतीय जवानों के पराक्रम के आगे चीन के जवान वापस जाने को मजबूर हुए थे. रक्षा मंत्री इस मामले में संसद में बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. हालांकि विपक्ष इसके बावजूद संसद के अंदर और बाहर खूब हंगामा और बयानबाजी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version