ऑनलाइन Ludo खेलते हुए पाकिस्तानी लड़की को हुआ ‘मुलायम सिंह’ से प्यार, सरहदें पार कर पहुंची बेंगलुरु, गिरफ्तार

UP News: ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान इश्क का एक मामला प्रकाश में आया है. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की पाकिस्तान की लड़की अपने भारतीय प्रेमी से मिलने के लिए सरहदें पार कर बेंगलुरु पहुंच गई. यहां आकर लड़की ने यूपी के रहने वाला मुलायम सिंह यादव से शादी कर ली. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar | January 23, 2023 3:30 PM

UP News: कहते हैं कि खेल में हार और जीत तो लगी ही रहती है. इस बीच ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान इश्क का एक मामला प्रकाश में आया है. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की पाकिस्तान (pakistan) की लड़की अपने भारतीय प्रेमी से मिलने के लिए सरहदें पार कर बेंगलुरु पहुंच गई. यहां आकर लड़की ने यूपी के रहने वाला मुलायम सिंह यादव से शादी कर ली. हालांकि जब पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो लड़की को फर्जी दस्तावेज के जरिए भारत आने पर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते पाकिस्तानी लड़की यूपी के रहने वाला मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आ गई. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए नेपाल के काठमांडू से होते हुए सितंबर 2022 को भारत आ गई. और दोनों ने बंगलुरु में शादी कर ली. इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी बेंगलुरु पुलिस ने दोनों कपल को बेलंदूर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में एक लेबर क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में रिमझिम बारिश से मौसम में आई ठंडक, जानें अपने शहर का वेदर अपडेट

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने बताया कि 26 साल का मुलायम सिंह यादव मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. युवक बेंगलुरु की एक निजी कंपनी एचएसआर लेआउट में सुरक्षा कर्मी है. मुलायम ऑनलाइन लूडो के जरिए पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली 19 साल की लड़की इकरा जीवानी (iqra jeevani) के संपर्क में आ गया. प्रेमी के कहने पर पाकिस्तानी लड़की अपना घर छोड़कर नेपाल के काठमांडू से होते हुए भारत में पहुंच गई. दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली और शादी कर ली. और चोरी छिपे रहने लगे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version