Gorakhpur News: इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स की निर्माणाधीन छत गिरी, दो मजदूर दबे, एक की मौत

इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के निर्माणाधीन पोर्टिको की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर के घायल होने की खबर है. घायल का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है.

By Prabhat Khabar | September 22, 2022 10:47 AM

Gorakhpur News: गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Islamia College of Commerce) के निर्माणाधीन पोर्टिको की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर एक मजदूर के घायल होने की खबर है. घायल का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है.

फिलहाल, घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण को निर्माण संबंधी त्रुटियों की जांच सौंपी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्शा पास कराए बिना कॉलेज के पोर्टिको का निर्माण हो रहा था. घटना की सूचना पर एडीजी जोन, कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए .रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ फायर बिग्रेड और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई थीं.

बुधवार की देर शाम लगभग 6:30 बजे से 7 बजे के आसपास जुबली रोड स्थित इस्लामिया कॉलेज के प्रबंधन उत्तरी गेट के पास पोर्टिको बनवा रहा था. जिसकी ढलाई का काम चल रहा था, शाम को अचानक शटरिंग समेत पूरी छत भरभरा कर गिर गई. निर्माण में लगे 10 मजदूरों में से तीन मजदूर मलबे में दब गए. जिसमें एक मजदूर किसी तरह से खुद बाहर निकल कर भाग गया. हादसे के बाद वहां मौजूद ठेकेदार और मजदूर भाग गए जबकि मलबे के अंदर 2 मजदूर फंसे हुए थे.

हादसे की जानकारी होते ही मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एनडीआरएफ, एसडीआरएस और फायर बिग्रेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद मलबे से एक मजदूर को निकाला गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. कुछ देर के बाद दूसरे मजदूर को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मलबे में जो मजदूर फंसे थे उनकी पहचान प्रदीप जो पिपराइच क्षेत्र के सीधाबल का निवासी है जिसका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है .वही दूसरे मजदूर की पहचान राजू जो गोरखपुर के बसंतसराय में किराए का मकान लेकर रहता था जिसकी मौत हो गई है. फिलहाल राजू मूल रूप से बड़हलगंज के  परासिया मिश्र गांव का निवासी है. इस मामले में एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version