UP News: ओडीओपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट-वन वेटलैंड की तैयारी, इको टूरिज्म का बढ़ेगा दायरा

योगी सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जनपद में एक वेटलैंड को इको टूरिज्म के तहत विकसित किया जाए, जिससे पर्यटन के मानचित्र में इस वेटलैंड को खास स्थान मिल सके. इससे प्रदेश के इको टूरिज्म का दायरा और व्यापक होगा.

By Sanjay Singh | December 10, 2022 6:42 AM

Lucknow: योगी सरकार ने प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट की तर्ज पर अब वन डिस्ट्रिक्ट-वन वेटलैंड पर काम करने का फैसला किया है. इस योजना की बदौलत हर जनपद में एक वेटलैंड को संवारने का काम किया जाएगा, जिससे वह पर्यटन के लिहाज से आकर्षण का केंद्र बन सके. सरकार ने इस संबंध में प्रदेश के सभी प्रभागीय वनाधिकारियों को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Up news: ओडीओपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट-वन वेटलैंड की तैयारी, इको टूरिज्म का बढ़ेगा दायरा 3
इको टूरिज्म के तहत विकसित होंगे वेटलैंड

प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना के मुताबिक ओडीओपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट-वन वेटलैंड की तैयारी है. सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जनपद में एक वेटलैंड को इको टूरिज्म के तहत विकसित किया जाए, जिससे पर्यटन के मानचित्र में इस वेटलैंड को खास स्थान मिल सके. इससे प्रदेश के इको टूरिज्म का दायरा और व्यापक होगा. सरकार की इस पहल से अभी तक जो वेटलेंड उपेक्षित स्थिति में हैं या जिन पर किसी का ध्यान नहीं गया है, उनका कायाकल्प हो सकेगा.

कुकरैल में प्राणि उद्यान शिफ्ट करने काम जल्द होगा शुरू

इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के कुकरैल में प्राणि उद्यान को शिफ्ट करने और नाइट सफारी का काम जल्द शुरू होगा. प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 के अंत तक कुकरैल जू एवं नाइट सफारी की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और लखनऊ चिड़ियाघर का अगला स्थापना दिवस कुकरैल में मनाये जाने का निर्णय किया गया है. इसलिए कुकरैल जू एवं नाइट सफारी के स्थापना का कार्य को अब तेजी से पूरा किया जाएगा.

Up news: ओडीओपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट-वन वेटलैंड की तैयारी, इको टूरिज्म का बढ़ेगा दायरा 4
नाइट सफारी के डिजिटल सर्वे का कार्य पूरा

कुकरैल जू एवं नाइट सफारी के डिजिटल सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. अगले वर्ष फरवरी के अंत तक कैंप स्ट्रक्चर एवं वॉर रूम के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है. प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि इस संबंध में होने वाली आगामी समीक्षा बैठक वॉर रूम में ही की जायेगी.

बंदरों की सुरक्षा के लिए बनेगा रेस्क्यू सेंटर

वन मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बंदरों की सुरक्षा के लिए एक अलग से रेस्क्यू सेंटर की स्थापना कराई जाए. वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित पौधों में से यदि कोई पौधा सूख गया है तो उसके स्थान पर तत्काल पौधरोपण कराया जाए. इसकी थर्ड पार्टी से मॉनीटरिंग भी कराई जाएगी. लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कदम उठाये जायेंगे.

Also Read: Ind vs NZ T20 Match: लखनऊ के इकाना में होगी भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, देखें टी-20 सीरीज का शेड्यूल दस हजार करोड़ का लक्ष्य

वन मंत्री ने वन ट्रिलियन इकॉनामी के संबंध में वन विभाग को दिये गये दस हजार करोड़ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश में लकड़ी आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए जनपदवार लक्ष्यों को निर्धारण करने के निर्देश दिए. साथ ही काष्ठ कला बोर्ड की स्थापना के संबंध में चर्चा की गई. उन्होंने बरेली में जू स्थापना के प्रगति की जानकारी ली. वहीं सांडी नवाबगंज समसपुर पक्षीविहार, सारनाथ डियर पार्क, इन्दिरा गंधी वनस्पति उद्यान, रायबरेली के बेहतर प्रबंधन के लिए सोसायटी-ट्रस्ट के गठन का प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Next Article

Exit mobile version