Bareilly News: नगर निगम में EVM, पालिका और पंचायतों में बैलेट से पड़ेंगे वोट, जानें कब होंगे चुनाव

नगर निकाय चुनाव की तैयारी काफी तेजी से चल रही हैं. नगर निगम में मतदाता इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान करेंगे, लेकिन नगर पालिका और नगर पंचायतों में वैलेट से वोट डाले जाएंगे. बरेली नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतों में इस बार वार्डों का परिसीमन नहीं हुआ है. यहां 2017 के परिसीमन से चुनाव होगा.

By Sohit Kumar | September 27, 2022 1:28 PM

Bareilly News: नगर निकाय चुनाव की तैयारी काफी तेजी से चल रही हैं. नगर निगम में मतदाता इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान करेंगे, लेकिन नगर पालिका और नगर पंचायतों में वैलेट से वोट डाले जाएंगे. बरेली नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतों में इस बार वार्डों का परिसीमन नहीं हुआ है. यहां 2017 के परिसीमन से चुनाव होगा.

200 से 300 मतदाता बढ़ने की उम्मीद

हालांकि, नगर पालिका फरीदपुर में कुछ रकवा शामिल किया गया है, लेकिन इससे कोई वार्ड और बूथ नहीं बढ़ा है. यहां सिर्फ 200 से 300 मतदाता जरूर बढ़ने की बात सामने आई है. बरेली नगर में मेयर और वार्ड पार्षदों के बिहार, तमिलनाडू और छत्तीसगढ़ की ईवीएम से वोट पड़ेंगे. इसके लिए निर्वाचन विभाग के कर्मचारी 4520 वैलिड यूनिट और 2100 कंट्रोल यूनिट लेने रवाना हो गए हैं.

585 बूथ पर ईवीएम से होगा चुनाव

नगर निगम के 585 बूथ पर ईवीएम से चुनाव होगा. यह ईवीएम जल्द आने की उम्मीद हैं. प्रशासनिक विश्वनीय सूत्रों की मानें, तो निकाय चुनाव जनवरी और फरवरी में होंगे. क्योंकि, अक्टूबर शुरू होने वाला है, लेकिन नई नगर निगम, पालिका और पंचायतों का परिसीमन भी पूरा नहीं हुआ है. इसके साथ ही नाम मात्र को मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. चुनाव को एक से दो महीने आगे बढ़ाने की तैयारी की गई है.

निर्वाचन आयोग ने खर्च सीमा तय की

शासन के निर्देशों के मुताबिक, केवल नगर निगम में ईवीएम से चुनाव होगा, बाकि निकायों में बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निकायों में प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क, जमानत राशि और चुनाव पर होने वाले खर्च की व्यय सीमा तय कर दी है. चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक शुरू हो गई हैं. निर्वाचन विभाग ने एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष या अधिक आयु वाले नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं.संबंधित अधिकारियों से तैयारी में जुटने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने की तैयारी

शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस भी तैयारी में जुटी है. ‘सी-प्लान’ एप से जुड़े डिजिटल वॉलेंटियर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए हर मोहल्ले से 10-10 संभ्रांत लोगों के नाम और नंबर अपडेट किए जाएंगे.

पुलिस मुख्यालय से होगा एप का संचालन

यह एप कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है. एप का संचालन लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से होगा. इसे डीजीपी के कंट्रोल रूम और यूपी-112 के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है. हर इलाके से जुड़े डिजिटल वॉलेंटियर्स अपने क्षेत्र की संवेदनशील गतिविधियों और स्थानीय स्तर पर पांव पसार रही अफवाहों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version