Mau Fire News: मऊ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Mau Fire News: मऊ में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आग के चूल्हें के कारण मकान में आग लगी है. जानकारी मिलते ही राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं. पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

By Sohit Kumar | December 28, 2022 6:49 AM

Mau Fire News: मऊ जिले के शाहपुर गांव के एक मकान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि चूल्हें के कारण मकान में आग लग गई. जानकारी मिलते ही राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं. पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

तीन नाबालिगों सहित एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

डीएम अरुण कुमार ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, मऊ जिले के कोपागंज थाने के शाहपुर गांव में घर में आग लगने से एक महिला, एक वयस्क और तीन नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि, दमकल, चिकित्सा एवं राहत दल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, जबकि घायलों का उपचार जारी है.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मऊ के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात अचानक एक घर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई थी, जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे. घर में अचानक आग लगने की जानकारी लगते ही चीख-पुकार मच गई. आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

फिलहाल, शुरुआती जांच में घर के चुल्हे के कारण आग लगना बताया जा रहा है. ये आग इतनी भयानक थी कि घर में मौजूद पांच लोगों को अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला, और झुलसने के कारण पाचों की मौत हो गई. आसपास के लोगों को जब तक घटना की जानकारी लगी और आग बुझाना शुरू किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग घर के चूल्हे से लगी थी. हालांकि आग के सही कारणों को पता नहीं चल पाया है.