जान पहचान वाली लड़की से बात करने पर सिपाही ने की दोस्त की हत्या, घटना को सुसाइड बनाने के लिए किया ये काम

मथुरा के नौहझील थाने में तैनात सिपाही का शव कुछ दिन पहले पंखे से लटका मिला था. इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि मृतक सिपाही आशीष कुमार के ही सिपाही दोस्त ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसका गला घोंटकर हत्या की थी.

By Prabhat Khabar | July 2, 2022 2:39 PM

Mathura News: मथुरा के नौहझील थाने में तैनात सिपाही का शव कुछ दिन पहले पंखे से लटका हुआ मिला था. इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि मृतक सिपाही आशीष कुमार के ही सिपाही दोस्त ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. सुसाइड दिखाने के लिए सिपाही ने उसका शव पंखे से लटका दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, मृतक सिपाही के पिता ने हत्यारे सिपाही के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. थाना नौहझील में तैनात सिपाही आशीष कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र रविंद्र सिंह निवासी ग्राम बरावली थाना बहसूमा मेरठ का शव 29 मई की रात को कस्बे के रेतिया गली में स्थित एक घर में मिला था. यह घर विपिन पाठक का है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल में मृतक सिपाही के शरीर पर मारपीट के निशान मिले थे. जिससे सिपाही के साथ मारपीट का भी अंदेशा पुलिस को हो गया था.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी और शक के आधार पर आशीष कुमार के सिपाही दोस्त रोहित धनगढ़ को हिरासत में ले लिया था. जब पुलिस ने रोहित से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. मथुरा के एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि रोहित ने रस्सी से आशीष का गला घोंटकर हत्या की थी. उसके बाद उसे पंखे पर लटका दिया जिससे कि यह पूरी घटना सुसाइड की दिखे. शक के आधार पर सिपाही रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया था, और जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना के समय आशीष और रोहित ने एक साथ बैठकर बियर पी थी.

रोहित ने बताया कि आशीष उसकी जान पहचान वाली लड़की से वीडियो कॉलिंग कर रहा था. ऐसे में उसने आशीष का मोबाइल छीन लिया. मोबाइल न देने पर आशीष और रोहित दोनों के बीच में झगड़ा हुआ, जिसमें रोहित ने आशीष के साथ मारपीट की. इसके बाद रोहित ने आशीष की रस्सी से गला घोंट दिया और उसका शव कमरे में पंखे से लटका दिया. ताकि पुलिस को यह मामला सुसाइड का लगे. रोहित के खिलाफ सिपाही आशीष कुमार के पिता ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version