UP News: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता में भर्ती, CCU में चल रहा इलाज

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने शनिवार को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को यूरीनरी इन्फेक्शन और सामान्य कमजोरी की वजह से शुक्रवार को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में अयोध्या से यहां भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar | November 5, 2022 7:09 PM

Lucknow News: श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ने पर उन्हे राजधानी के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक फिलहाल महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर है और चिकित्सक उनकी सेहत पर नजर बनाये हुए हैं.

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने शनिवार को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को यूरीनरी इन्फेक्शन और सामान्य कमजोरी की वजह से शुक्रवार को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में अयोध्या से यहां भर्ती कराया गया है. उनकी तबियत अब स्थिर और संतोषजनक है. उन्हें अभी भी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की गहन निगरानी में रखा गया है.

महंत नृत्य गोपाल दास को इस वर्ष अप्रैल माह में भी किडनी में इन्फेक्शन की समस्‍या के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हे यूरीनरी इन्फेक्शन की समस्या थी. क्रिटिकल केयर मेडिसिन के चिकित्सकों ने उनका इलाज किया था.

वहीं अक्‍टूबर 2021 को भी महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. तब उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति गम्भीर होने के चलते महंत को आईसीयू में रखा गया था.

मणिराम दास (छोटी छावनी) के महंत नृत्यगोपाल दास का जन्म मथुरा के बरसाना के कहोला गांव में 1938 में हुआ. उन्होंने सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में ही सन्यास ले लिया था और मथुरा से अयोध्या आ गए. 1953 में उन्होंने अयोध्या में मणिराम दास छावनी में राम मनोहर दास से दीक्षा ली. वह राम जन्म भूमि न्यास के साथ कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version