Sitapur Sidhauli Assembly Chunav: सिधौली में न जाने किस दल को जनता पहनाएगी सरताज? रोचक है समीकरण

Sitapur Sidhauli Assembly Chunav सिधौली विधानसभा क्षेत्र में साल 1951 में परिसीमन आदेश पारित होने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 152 सौंपी गई थी.

By Prabhat Khabar | February 21, 2022 9:38 PM

Sitapur Sidhauli Assembly Chunav: सिधौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधान सभा, भारत के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह सीतापुर जिले का एक हिस्सा है और मोहनलालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. 1951 में परिसीमन आदेश पारित होने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 152 सौंपी गई थी.

राजनीतिक इतिहास

साल 2017 में सिधौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 329188 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 232737 थी. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हरगोविंद भार्गव जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 78506 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनीष रावत कुल 75996 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 2510 मतों से हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2012 में सिधौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 301879 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 201145 थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनीष रावत इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 73714 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार डॉ हरगोविंद भार्गव कुल 67083 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 6631 मतों से हार गए.

Next Article

Exit mobile version