Kanpur: सपा विधायक इरफान की बढ़ी मुश्किलें, भाई के साथ अंडरग्राउंड, पुलिस ने खंगाली धूल खा रही फाइलें

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद से सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ भूमिगत हैं. पहले उनके लखनऊ में होने का दावा किया जा रहा था. बाद में उनकी लोकेशन उन्नाव में ट्रेस आउट हुई थी. अब कयास लगाया जा रहा है कि विधायक इरफान सोलंकी राजस्थान में है.

By Prabhat Khabar | November 14, 2022 2:18 PM

Kanpur News: कानपुर के जाजमऊ में महिला का प्लाट कब्जाने, आगजनी, धमकी का मुकदमा दर्ज होने के बाद विवादों में आए समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस ने सपा विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के अलावा पुराने विवादों से जुड़ी पुरानी फाइलें भी खंगालनी शुरू कर दी है. आने वाले दिन में यह मामला और भी गंभीर हो सकता है. वहीं प्रशासन भी सख्त रुख अपना सकता है.

चार दिन से हुए अंडरग्राउंड

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद से सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ भूमिगत हैं. पहले उनके लखनऊ में होने का दावा किया जा रहा था. बाद में उनकी लोकेशन उन्नाव में ट्रेस आउट हुई थी. अब कयास लगाया जा रहा है कि विधायक इरफान सोलंकी राजस्थान में है. हालांकि इन सबके बीच चार दिन बाद भी विधायक का पता नहीं चल सका है. दूसरे राज्य में उनकी लोकेशन के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इस बीच शासन स्तर से इस प्रकरण में सख्त रुख अपनाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं.

विधायक और भाई पर कई मामले दर्ज

विधायक इरफान सोलंकी पर छह तो उनके भाई पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि कानपुर में हुए तीन जून के उपद्रव में शामिल हाजी वशी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन के जरिए पुलिस शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है. विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी व चाचा हमराज कंस्ट्रक्शन में डायरेक्टर है.

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर प्लाट कब्जाने के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए है. टीम करीब 45 मिनट प्लाट पर रही और जले हुए अवशेष में लकड़ी, बैटरी और कपड़े के साक्ष्य एकत्र किए. पीड़ित नजीर फातिमा और उसके परिजनों से टीम ने पूछताछ की है. उनसे पूछा गया कि वह लोग घटना के समय कहां थे. परिजनों में बताया कि वह शादी में गए थे. इसी का फायदा उठाकर आगजनी की गई.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version