Osho Quotes: जिंदगी की वो 4 गलतियां, जो वापस नहीं आतीं, ओशो की ये सीख को पहले ही जान लें वरना पछताएंगे

Osho Quotes: इस लेख में ओशो के उन चार जीवन-सत्य पर चर्चा की गई है जो एक बार गलती से हाथ से निकल जाएं तो वापस नहीं मिलते. बोली हुई बातें, बीता समय, खोई इज्जत और छूटे अवसर. ओशो की ये सीख आज की तेज रफ्तार जिंदगी में पहले से अधिक प्रासंगिक हैं और हमें जीवन को समझने और सही फैसले लेने की दिशा दिखाती हैं.

By Sameer Oraon | December 10, 2025 9:19 PM

Osho Quotes: जिंदगी में हम बहुत कुछ पा लेते हैं और बहुत कुछ खो भी देते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो एक बार हाथ से फिसल जाएं तो वापस पाना लगभग असंभव होता है. ओशो की सोच और उनके विचार आज भी लोगों को यही आईना दिखाते हैं कि जीवन जीतने का खेल नहीं बल्कि समझने की कला है. ओशो कहते थे “हम तब समझदार होते हैं जब समय फिसल चुका होता है.” यह बात आज की तेज रफ्तार वाली दुनिया में और भी सच लगती है, जहां हम दौड़ तो रहे हैं, पर किस लिए यह भी आज लोगों के पास सोचने का समय नहीं है. ओशो चार बातों पर विशेष जोर देते हैं, जिन्हें संभालना जीवन की सबसे बड़ी समझ है, क्योंकि ये लौटकर नहीं आतीं. ये चार चीजें हैं- बोलीं हुई बातें, बिताया हुआ समय, खोई हुई इज्जत और छूटा हुआ अवसर. इन्हें जीवन में दोबारा पाना आसान नहीं और लोग इसकी कीमत अक्सर तब समझते हैं जब बहुत देर हो चुकी होती है.

बोली गयी बातें और जुबान से निकला तीर लौटकर नहीं आता

ओशो कहते हैं कि शब्द सिर्फ आवाज नहीं होते, ये किसी के दिल को जोड़ भी सकते हैं और तोड़ भी सकते हैं. गुस्से में कही बातें, अहंकार में उठे वाक्य और ताने ये सब रिश्तों को अंदर ही अंदर खोखला कर देते हैं. कई बार एक गलती से कहा गया वाक्य सालों की दोस्ती और रिश्ते का रिश्ता तोड़ देता है. लोग बाद में पछताते जरूर हैं पर तब तक बहुत नुकसान हो चुका होता है.

Also Read: जिंदगी में है परेशानी ही परेशानी तो ओशो के ये 7 विचार आज ही करें फॉलो, हंसते हुए जिएंगे आगे का जीवन

समय सबसे बड़ा शिक्षक जिसकी फीस सबसे महंगी

आपने अक्सर सुना होगा कि बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है. ओशो इस बारे में कहते थे कि “आप जितना भागते हैं, समय उतना ही शांत खड़ा रहता है.” समय हाथ से निकल जाए तो ना पैसा उसे खरीद सकता है, ना पछतावा उसे लौटा सकता है. हम अक्सर कहते हैं “जब समय आएगा तब देखेंगे” लेकिन हकीकत तो यह है कि समय किसी का इंतजार नहीं करता, वह गुजर जाता है.

इज्जत चली जाए तो चुभती बहुत है

सम्मान धीरे-धीरे कमाया जाता है पर खोने में एक पल भी नहीं लगता. गलती छोटी हो या बड़ी, दुनिया में उसका असर पहले से ही बड़ा करके दिखाने में देर नहीं लगाती. कई बार इंसान का नाम, भरोसा और प्रतिष्ठा सिर्फ एक गलत निर्णय से बिखर जाता है और फिर वापस लौटने का सफर बड़ा लंबा और कठिन हो जाता है.

मौका जिंदगी में रोज दस्तक नहीं देती

ओशो मानते हैं कि अवसर को पहचानना ही बुद्धिमानी है. बहुत लोग कदम उठाने से पहले ही बहुत कुछ सोचने लगते हैं. परिणाम ये होता है कि सोचते सोचते समय निकल जाता है. कई सपने इसलिए पूरे नहीं होते क्योंकि हम सही समय पर जोखिम लेने से डर जाते हैं. करियर, रिश्ते या सीखने के मौके को छोड़ना जिंदगी में भारी पड़ जाता है.

Also Read: Osho Quotes: परेशान मन को शांत रखने में मदद करेंगे ओशो के ये विचार