BJP प्रत्याशी के समर्थन में रामपुर पहुंचीं जयाप्रदा, बोलीं- आजम के घड़ियाली आंसू नहीं जनता को विकास चाहिए

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए जनता से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, आजम खान के घड़ियाली आंसू नहीं जनता को विकास चाहिए, और रामपुर की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है.

By Sohit Kumar | December 1, 2022 1:44 PM

Rampur By Election: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे सरगर्मियां बढ़ रही हैं. वहीं सपा और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का रामपुर में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा भी रामपुर पहुंचीं, और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए उन्होंने जनता से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर जमकर निशाना साधा.

आजम के घड़ियाली आंसू नहीं जनता को विकास चाहिए- जयाप्रदा

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रामपुर पहुंची जयाप्रदा से जब आजम खान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, आजम खान के घड़ियाली आंसू नहीं जनता को विकास चाहिए, और रामपुर की जनता पर उन्होंने पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि रामपुर अभी भी बहुत गरीबी से जूझ रहा है. उन्होंने कि दो अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आजम ने महिलाओं को लेकर बहुत गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्हें भगवान से डरना चाहिए.

आजम खान के विवादित बयानों का किया जिक्र

दरअसल, आजम खान ने अपनी एक जनसभा में विवादित बयान देते हुए कहा था कि, ‘जो आज हमारे और तुम्हारे साथ हुआ है. चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं. बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना है कि नहीं.’ आजम के इस बयान पर जयाप्रदा ने कहा कि उन्हें भगवान से डरना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये घमंड ठीक नहीं है. उन्होंने आजम खान की अंतर्वस्त्र को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का भी जिक्र किया और कहा कि आप कैसे भाई हैं, जो इस तरह की बात करते हैं.

Also Read: Azam Khan ने कहा- रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास, खून के आंसू रोएंगी सदियां’
आजम की तरह रोती नहीं, मैं फाइट करती हूं- जयाप्रदा

जयाप्रदा से जब रामपुर सीट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैं दो बार चुनाव जीती हूं. रामपुर की जनता का मैं सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा कि आकाश सक्सेना की कोई निजी फाइट नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि आजम ने आप पर भी बहुत जुल्म किए हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं, आजम की तरह रोती नहीं हूं. मैं फाइट करती हूं. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश ने शिवपाल अपने चाचा के लिए कुछ नहीं किया तो वे आजम खान के लिए क्या कर सकते हैं. उन्होंने आखिर में कहा कि आकाश सक्सेना की इस बार रामपुर में बंपर वोटों से जीत होने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version