UP: दिसंबर में लखनऊ से गोवा की सैर कराएगा IRCTC, इतने रुपये का है पैकेज, यहां लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया गया है. यह 10 से 13 दिसंबर तक का है. पैकेज में यात्रियों के लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है.

By Prabhat Khabar | November 27, 2022 2:20 PM

Lucknow News: भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) पर्यटकों को दिसंबर में गोवा की सैर कराएगा. इसका पैकेज लॉन्च कर दिया गया है. पैकेज के तहत उत्तरी व दक्षिणी गोवा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया गया है. यह 10 से 13 दिसंबर तक का है. पैकेज में यात्रियों के लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. उनके ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है और गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जाएगा.

यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच और स्नो पार्क का भ्रमण कराया जाएगा.

तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28,040 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रतिव्यक्ति 28,510 रुपये तथा अकेले रुकने पर प्रति व्यक्ति 34,380 रुपये पैकेज है.

Also Read: Lucknow: गल्ला मंडी में लगी भीषण आग में 25 दुकानें खाक, गैंस सिलेंडर हुए ब्लास्ट, ढाई घंटे में पाया काबू

माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 24,860 रुपये (बेड सहित) और 24,490 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इस पैकेज बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के गोमतीनगर स्थित कार्यालय व 8287930922 पर संपर्क किया जा सकता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version