Gorakhpur: कैंट और नकहा रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी लोकल ट्रेन, गोरखपुर जंक्शन पर कम होगा ट्रेनों का भार

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के लोकल रूट पर चलने वाली ट्रेन गोरखपुर जंक्शन की जगह अब गोरखपुर कैंट और नकहा स्टेशन से चलाई जाएंगी. गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली नरकटियागंज, छपरा ,वाराणसी, नौतनवा, बढ़नी, गोंडा रूट की ट्रेन गोरखपुर कैंट और नकहा स्टेशन से चलेगी.

By Prabhat Khabar | August 25, 2022 2:33 PM

Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे के लोकल रूट पर चलने वाली ट्रेन गोरखपुर जंक्शन की जगह अब कैंट और नकहा स्टेशन से चलाई जाएंगी. गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली नरकटियागंज, छपरा ,वाराणसी, नौतनवा, बढ़नी, गोंडा रूट की ट्रेन गोरखपुर कैंट और नकहा स्टेशन से चलेंगी. अब पूर्वोत्तर रेलवे की लोकल रूट पर चलने वाली पैसेंजर, इंटरसिटी, डेमू, मेंमू ट्रेन लेट नहीं होंगी.

रेलवे ने शुरू की ट्रेनों के संचालन की तैयारी

मुख्यालय गोरखपुर के प्रस्ताव पर लखनऊ और वाराणसी मंडल प्रशासन ने कैंट और नकहा से लोकल ट्रेनों को संचालित करने की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके हो जाने से ट्रेनों का संचालन बेहतर होने के साथ-साथ नई व्यवस्था से गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों का भार भी कम होगा.

कैंट स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में किया जा रहा विकसित

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेनों का भार कम करने के लिए और कैंट स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए अब लोकल ट्रेनों का संचालन गोरखपुर के कैंट और नकहा स्टेशन से शुरू करने जा रहा है. गोरखपुर के कैंट स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस स्टेशन पर 5 प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं . नए भवन विश्रामालय, और फुट ओवर ब्रिज भी बन रहे हैं 60% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है .शेष कार्यों के लिए रेलवे बोर्ड ने साढ़े दस करोड़ रुपये और दिए हैं.

ट्रेनों का आवागमन होगा आसान

पहले चरण में कैंट स्टेशन से नरकटियागंज रूट और नकहा स्टेशन से नौतनवा रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन करने की योजना रेलवे ने बनाई है .कैंट और नकहा स्टेशन पर कोचों में पानी भरने की व्यवस्था के साथ-साथ कोच वाटरिंग सिस्टम के निर्माण और प्लेटफार्म को दुरुस्त करने का कार्य भी शुरू हो चुका है. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के डोमिनगढ़ स्टेशन से कुसम्ही स्टेशन तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का कार्य तेजी से करा रहा है. दिसंबर 2023 तक तीसरी लाइन बन जाने के बाद ट्रेनों का आवागमन और आसान हो जाएगा.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 10 प्लेटफार्म होने के बावजूद अक्सर ट्रेनों को प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है, जिससे यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गोरखपुर की कैंट रेलवे स्टेशन और नकहा रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का संचालन होने से गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों का भार कम हो जाएगा.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version