Sarkari Naukri 2020 : यूपी में सेना भर्ती रैली 5 अक्टूबर से, पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिलेगी प्राथमिकता

लखनऊ : बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना में अगर आप जाना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है. भारतीय सेना उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भर्ती के लिए कैंप लगा रही है. 5 से 15 अक्टूबर के बीच जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में सेना भर्ती रैली होगी. इस भर्ती कैंप में यूपी के बेरोजगार हिस्सा ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 12:58 PM

लखनऊ : बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना में अगर आप जाना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है. भारतीय सेना उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भर्ती के लिए कैंप लगा रही है. 5 से 15 अक्टूबर के बीच जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में सेना भर्ती रैली होगी. इस भर्ती कैंप में यूपी के बेरोजगार हिस्सा ले सकते हैं. छह अक्टूबर को यूपी के 28 जिलों में यह कैंप लगाया जायेगा, जबकि सात को 23 और 8 को 12 जिलों में यह कैंप लगाया जायेगा.

छह अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशी राम नगर, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ तथा मेरठ के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.

7 अक्तूबर को बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन, हापुड़, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर और शाहजहांपुर के युवा भाग ले सकते हैं.

8 अक्तूबर को चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर आदि के युवा भाग ले सकते हैं.

भर्ती कैंप में युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों व युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्र व सगे भाइयों को प्राथमिकता होगी. इनके अलावा रैली में अन्य रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं.

5 अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती होगी. इसमें खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. जिन खिलाड़ियों को 2 मार्च से 5 मार्च 2020 तक वालीबाल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स तथा गोलीबारी खेल प्रशिक्षण के दौरान शॉर्टलिस्ट किया गया है, वह इसमें शामिल हो सकते हैं. 14 अक्तूबर को सैनिक ट्रेडसमैन के लिए भर्ती होगी. इस दिन सभी राज्यों भाग ले सकतें हैं। 15 अक्तूबर को सैनिक लिपिक केवल जाट की भर्ती होगी.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version