मानव तस्‍करी के शक में मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस से उतारे गए 80 बच्चे, केस दर्ज

Human Trafficking Case In Moradabad उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबा‍द जिले में मानव तस्‍करी के संदेह में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा कर्मभूमि एक्सप्रेस से 80 बच्चों को बचाया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता (GRP SP Aparna Gupta) ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 9:33 PM

Human Trafficking Case In Moradabad उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबा‍द जिले में मानव तस्‍करी के संदेह में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा कर्मभूमि एक्सप्रेस से 80 बच्चों को बचाया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता (GRP SP Aparna Gupta) ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बच्चों को साथ लेकर चलने वाले लोगों से पूछताछ चल रही है. हालांक‍ि, इस मामले में अभी तस्‍वीर कुछ साफ नहीं हो पाई है. जीआरपी की टीम जानकारी जुटा रही है. बताया जा रहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जा रही ट्रेन में इन बच्चों को एक साथ ले जाया जा रहा था. इनमें से कुछ को दिल्ली और कुछ को लुधियाना उतरना था. मानव तस्करी की आशंका की सूचना की पुष्टि के लिए जीआरपी ने बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि सभी बच्चों के माता-पिता से बातचीत के बाद ही इस मामले में स्थिति कुछ स्पष्ट हो पाएगा. दरअसल क‍िसी ने रेलवे को ट्रेन में काफी संख्‍या में बच्‍चों को ले जाने की सूचना दी थी. जानकारी के बाद से ही रेलवे में अफरातफरी मच गई. जैसे ही ट्रेन प्‍लेटफार्म पर पहुंची, जीआरपी तत्‍काल बोग‍ियों की तलाशी लेने लगी. मानव तस्‍करी होने का संदेह होने पर इन बच्‍चों पर रेलवे स्‍टेशन पर ही उतार ल‍िया गया. उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द ही पूरी सच्‍चाई सबके सामने आ जाएगी.

Also Read: लॉकडाउन के बाद दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल पर जून में हर दिन एक हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

Next Article

Exit mobile version