Train Accident: हरिकेश के परिवार को मिलेगा 5 लाख रुपये मुआवजा, रेल मंत्री ने की घोषणा

2 दिसंबर को सुल्तानपुर निवासी हरिकेश कुमार दुबे पुत्र संतराम, थाना चांदा, गांव गोपीनाथपुर, सुल्तानपुर दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए नीलांचल एक्सप्रेस 12876 में यात्रा कर रहा था. तभी एक लोहे की रॉड अचानक खिड़की के कांच को तोड़ते हुए उसकी गर्दन के आर-पार हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 9:53 PM

Aligarh News: रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने मृतक यात्री हरिकेश दुबे के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. अलीगढ़ के डाबर-सोमनाथ के पास चलती ट्रेन में एक लोहे की रॉड सीट पर बैठे हरिकेश की गर्दन के आर-पार हो गई थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

नीलांचल एक्सप्रेस में हुई थी घटना

2 दिसंबर को सुल्तानपुर निवासी हरिकेश कुमार दुबे पुत्र संतराम, थाना चांदा, गांव गोपीनाथपुर, सुल्तानपुर दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए नीलांचल एक्सप्रेस 12876 में यात्रा कर रहा था. जैसे ही 8.45 बजे ट्रेन अलीगढ़ के डावर-सोमना से होकर गुजरी, तभी एक लोहे की रॉड अचानक खिड़की के कांच को तोड़ते हुए उसकी गर्दन के आर-पार हो गई. ट्रेन में अफरा तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया.

Also Read: Aligarh News: रेलवे की बड़ी लापरवाही, चलती ट्रेन में यात्री की मौत बनकर आई रॉड, जांच शुरू
8 लाख रुपये तक कर सकते हैं दावा

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने प्रभात खबर को बताया कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने मृतक यात्री हरिकेश दुबे के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. मृतक हरिकेश दुबे के परिवार वालों को 15 हजार की तत्काल राशि भी दी जाएगी. रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल के माध्यम से मृतक यात्री के परिवार वाले 8 लाख रूपए तक के लिए भी क्लेम कर सकते हैं.

हरिकेश के पिता संतराम ने 1 करोड़ रुपये मांगा था 

मृतक हरिकेश दुबे के पिता संतराम जब मृतक की बॉडी पोस्टमार्टम से ले जा रहे थे. तब मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि रेलवे ने केवल15000 ही दिए हैं.