Gujarat Election: सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर कांग्रेस-आप, सोमनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ शनिवार 26 नवंबर को गुजरात चुनाव में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 1990 में भगवान सोमनाथ का आशीर्वाद लेकर शुरू हुई थी रथयात्रा, उसकी परिणीति है अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर.

By Amit Yadav | November 26, 2022 7:30 PM

Gujarat Election 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 26 नवंबर को तीन विधानसभा सोमनाथ, गरियाधार और सावरकुंडला में जनसभा की. योगी आदित्यनाथ ने आस्था, पीएम की कार्यशैली, यूपी की कानून व्यवस्था, समृद्ध गुजरात के बलबूते बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. वे यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर पूरी तरह से हमलावर रहे. दिल्ली के सीएम को उन्होंने बोला कि आतंकवाद का हितैषी है, दिल्ली से आया ‘आप’ का नमूना.

सोमनाथ में दर्शन-पूजन से किया आगाज

योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सोमनाथ पहुंचे. यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सोमनाथ से भाजपा प्रत्याशी मान सिंह भाई परमार के पक्ष में जनसभा की. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, फिर गुजराती भाषा में जनमानस का अभिवादन किया.

उन्होंने कहा कि आज भारत के संविधान का दिवस है. 26 नवंबर 1949 को संविधान बनकर तैयार हुआ था. 26 जनवरी 1950 को भारत ने इसे अंगीकार किया. भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने व पीएम के आह्वान पर हर भारतवासी नागरिक कर्तव्यों के प्रति शपथ लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करेगा.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में लगे नारे बोला विरमगाम, योगी जी को जय श्रीराम, रोड शो में फहराया केसरिया
शहीद हुए शूरवीर हमीर गोहिल को किया याद

सीएम योगी ने कहा कि भगवान सोमनाथ का यह धाम भव्यता को प्राप्त कर रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विरासत को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है. सीएम योगी ने भगवान सोमनाथ के मंदिर की रक्षा करते हुए शहीद हुए शूरवीर हमीर गोहिल को याद किया. आम आदमी पार्टी भी उनके निशाने पर रही.

वह बोले कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी का नमूना यहां आया है. वह आतंकवाद का हितैषी है, राम मंदिर का विरोध करता है. जब भारतीय सेना पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो वह वीर जवानों से सबूत मांगता है. पाकिस्तान कहता था कि भारत के सैनिकों ने हमारी कमर तोड़ दी, फिर भी आम आदमी पार्टी को सबूत चाहिए होता है. आतंकवाद व भ्रष्टाचार इनके जींस का हिस्सा है.

भगवान सोमनाथ के चरणों में लिया गया संकल्प पूरा हो रहा

सीएम योगी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन किया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा व डॉ. आंबेडकर के पंच तीर्थ को पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने संवारा. पटेल जी सोमनाथ मंदिर का पुनरोद्धार करना चाहते थे, लेकिन मुस्लिम वोटबैंक के कारण कांग्रेस आस्था को कभी सम्मान नहीं देना चाहती थी. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि सोमनाथ मंदिर का पुनरोद्धार हो, लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति से यह संभव हुआ.

कांग्रेस ने तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को यहां कार्यक्रम में आने से रोकने का प्रयास किया था. कांग्रेस बाबा साहेब को चुनाव हराने का भरसक प्रयास करती थी. 1990 में भगवान सोमनाथ का आशीर्वाद लेकर अयोध्या तक की रथयात्रा शुरू की गई थी. जो संकल्प भगवान सोमनाथ के चरणों में लिया गया था, भव्य राम मंदिर का निर्माण उसकी परिणीति है. लोग बोलते थे कि राम मंदिर बनेगा तो खून की नदियां बहेंगी, मैं कहता था कि मच्छर भी नहीं मरेगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के संरक्षण में पेशेवर दंगाई, गुंडे व अपराधी आमजन, व्यापारियों व गरीबों का शोषण करते थे. आज उत्तर प्रदेश का बुलडोजर उनकी छाती पर चढ़ रहा है. कोरोना के दौरान लोग दिल्ली से भागकर उपचार के लिए यूपी आ रहे थे. हमने व्यवस्था दी थी. अमित भाई को निकलकर दिल्ली में अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी, जो दिल्ली नहीं संभाल पा रहे, वह गुजरात में क्या कर लेंगे.

Next Article

Exit mobile version