Greater Noida: नोएडा पुलिस को सलाम, बीटेक छात्रा स्वीटी के इलाज के लिए पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नए साल की रात अल्फा कमर्शियल बेल्ट के पास अज्ञात वाहन ने तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें बिहार की रहने वाली बीटेक फाइनल ईयर की स्टूडेंट स्वीटी कुमारी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है.

By Prabhat Khabar | January 5, 2023 11:12 PM

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नए साल की रात अल्फा कमर्शियल बेल्ट के पास अज्ञात वाहन ने तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें बिहार की रहने वाली बीटेक फाइनल ईयर की स्टूडेंट स्वीटी कुमारी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है.

घायल स्वीटी का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. स्वीटी कई दिनों से कोमा में थी. उनके इलाज पर भारी खर्चे आ रहे हैं. इस बीच स्वीटी के साथी छात्रों ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील की है. जहां गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने छात्रा की जान बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. पुलिस स्वीटी के इलाज के लिए दस लाख रुपए देगी. जी हां. गौतमबुद्ध नगर के तमाम पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन शामिल होगा.

क्या कहा DCP नोएडा ने

ग्रेटर नोएडा के DCP अभिषेक वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर को स्वीटी कुमारी नाम की एक छात्रा सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थी. छात्रा के इलाज चल रहा है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन जो कुल मिलाकर दस लाख रुपये है छात्रा की इलाज के लिए दिया जाएगा. इस बड़ी पहल से स्वीटी के परिवार को राहत मिलेगी.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला 31 दिसंबर 2022 की रात 9:00 बजे की है. जहां एक सेंट्रो कार ने 3 छात्रों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे में तीनों छात्राओं को गंभीर चोटें आई. जिसमें बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा स्वीटी कोमा में चली गई है. छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. स्वीटी अभी वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. उसके इलाज के लिए उसके दोस्त सोशल मीडिया पर डोनेशन मांग रहे हैं. वहीं कार सवार युवक छात्रा को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने कार सवार की तलाश शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version