गोरखपुर में दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए प्रशासन ने बदली ट्रैफ‍िक व्‍यवस्‍था, पढ़ें काम की खबर

गोरखपुर के DM कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर तक पैदल गश्‍त कर 4 अक्टूबर को गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली मुख्यमंत्री की शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. गोरखपुर में दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए प्रशासन ने 3 दिन के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है.

By Prabhat Khabar | October 2, 2022 11:42 AM

Gorakhpur News: गोरखपुर शहर में दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को 3 दिन के लिए बदल दिया है. गोरखपुर में 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक शहर में डायवर्जन कर दिया गया है. उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा. गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर तक पैदल गश्‍त कर 4 अक्टूबर को गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली मुख्यमंत्री की शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. गोरखपुर में दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए प्रशासन ने 3 दिन के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है और उस का सख्ती से पालन भी कराया जाएगा. भारी वाहनों के लिए भी डायवर्जन किया गया है वह अपने गंतव्य स्थान के लिए दूसरे रास्तों से आएंगे.

ऐसे होगा डायवर्जन…

  • तारामंडल से नौसड़ तिराहे तक भारी वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा .यह वाहन देवरिया बाईपास – हावर्ड बंधा से लालडिग्गी, तिवारीपुर होकर गंतव्य की ओर जाएंगे.

  • बड़हलगंज और सहजनवा की ओर से महाराजगंज सोनौली की तरफ जाने वाले भारी वाहन कालेसर से जंगल कौड़िया, बाघागाड़ा फोरलेन सोनबरसा, पिपराइच होकर अपने गंतव्य को जाएंगे व आएंगे.

  • पैडलेगंज और मोहद्दीपुर की तरफ से शहर में आने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर तारामंडल की रास्ते मोड़ा जाएगा.

  • ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से बेतियाहाता आने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पैडलेगंज की तरफ मोडा जाएगा.

  • खजांची रोड की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पादरी बाजार की तरफ भेजा जाएगा.

  • बरगदवा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को रोका जाएगा.

  • धर्मशाला बाजार और काली मंदिर की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को आवश्यकतानुसार यातायात कार्यालय तिराहे से कार्मेल की रोड तिराहे रेलवे रोडवेज तिराहे से सीएस रोड की ओर मोड़ा जाएगा.

  • रेलवे अंडरपास और पैडलेगंज रोड से आने वाले दर्शनार्थियों की हल्के वाहनों को रोककर रेलवे म्यूजियम रोड पर खड़ा कराया जाएगा.

  • हाबर्ट बांध से लालडिग्गी साहब गंज मंडी की तरफ जाने वाले वाहनों को टीपी नगर होते हुए देवरिया बाईपास रोड पर डायवर्जन किया जाएगा.

  • धर्मशाला चौराहे गोयल गली तिराहे से कोई भी चार पहिया ,तीन पहिया वाहन दुर्गाबाड़ी  की ओर नहीं जाएगा धर्मशाला से दुर्गाबाड़ी चौराहे तक नो व्हीकल जोन रहेगा.

  • सूरजकुंड ओवरब्रिज से उतरने वाले वाहन तिवारीपुर होकर गंतव्य की ओर जाएंगे.

  • कुशीनगर और देवरिया की ओर जाने वाली हल्की वाहनों को भीड़ बढ़ने पर देवरिया बाईपास रोड की तरफ मोडा जाएगा.

Also Read: Crime News: गोरखपुर में संदिग्ध हालत में मिली नेपाली युवक की लाश, पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट से खुलेगा ‘राज’

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version