गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचा बकरी की हत्‍या का मामला, जांच का क‍िया वादा

सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ने शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन किया. इसके बाद सीएम ने हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर फरियादियों की फरियाद सुनी. अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मामले को जल्द से जल्द निपटाने के न‍िर्देश दिए.

By Prabhat Khabar | June 20, 2022 4:56 PM

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे. सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ने शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन किया. इसके बाद सीएम ने हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर फरियादियों की फरियाद सुनी. अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मामले को जल्द से जल्द निपटाने के न‍िर्देश दिए.

जमीन कब्‍जाने की पहुंची शिकायत

इस बीच मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अधिकतर मामले जमीन, दहेज उत्पीड़न, पुलिस की शिकायतों से संबंधित ज्यादा रहते हैं. मगर कुछ अजीब मामले भी जनता दर्शन में पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में बकरी मारने की शिकायत पहुंची, नौकरी मांगने वालों की भीड़ भी पहुंच रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई है. जनता दरबार में गिड़ा थाना क्षेत्र के भौवापार की रहने वाली रेशमा देवी अपना प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि भूमाफिया पुलिस की मदद से सरकारी पट्टे की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. साथ ही, उनकी जमीन को भी कब्जा कर रहे हैं. मगर पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

और मुस्‍करा दिए सीएम योगी

पीपीगंज इलाके की रहने वाली विमला देवी अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले राकेश और देवीलाल के बीच जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है. देवीलाल और उनकी बेटियों ने मिलकर उनकी बकरी को मार दिया है. घर का छज्जा भी तोड़ दिया है. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए और पुलिस पर नाराजगी भी जताई.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version