महराजगंज में दो बाइक की टक्‍कर में चार युवकों की मौत, सीएम योगी ने अध‍िकार‍ियों को द‍िये मदद के न‍िर्देश

घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2022 12:36 PM

Gorakhpur News: उत्‍तर प्रदेश के महराजगंज में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले चार युवकों की मौत का मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने संज्ञान ल‍िया है. सीएम योगी ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्‍होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

अन्नू के साथ बाइक से आ गया

जानकारी के मुताब‍िक, सोमवार की देर रात महराजगंज के श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के बरगदवा में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, एक युवक की हालत गंभीर है. घायल युवक को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिले के नटवा जंगल निवासी सुंदरम अपने अन्य दो साथी अजीत और सनी के साथ बाइक से भटहट से अपने घर को आ रहा था. अभी वह अपनी बाइक से बरगदवा पहुंचे ही थे कि तभी सामने से गोरखपुर जिला पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द निवासी आनंद अपने साथी अन्नू के साथ बाइक से आ गया.

घटनास्‍थल पर ही हो गई थी तीन की मौत

दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में नटवा निवासी अजीत कुमार और समदार खुर्द निवासी आनंद और अन्नू की मौके पर ही मृत्यु हो गई. गंभीर हालत में घायल सनी और सुंदरम को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर सनी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ द‍िया. मृत्यु हो गई है. पुलिस के मुताब‍िक, घटनास्‍थल पर ही तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी. दो अन्य घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. इसमें से एक और युवक के मृत्यु की सूचना है.