अलीगढ़ की सांगवान सिटी में फ्लैट्स पर लगे ‘उत्पीड़न से पलायन को मजबूर दलित, मकान बिकाऊ है…’ के फ्लैक्स

अलीगढ़ की सांगवान सिटी के सी ब्लॉक में कई फ्लैटों पर पलायन के फ्लैक्स लगे हैं. इन पर लिखा है 'उत्पीड़न से पलायन को मजबूर दलित, मकान बिकाऊ है...' कॉलोनी निवासी संतोष कुमार ने बताया कि बिल्डर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए पार्क नहीं दे रहे.

By Prabhat Khabar | May 22, 2022 7:40 PM

Aligarh News: अलीगढ़ की रामघाट रोड से क्यामपुर की तरफ जाने वाली रोड के बीच रिहायशी कॉलोनी सांगवान सिटी में कुछ फ्लैट्स पर फ्लैट मालिकों ने ‘उत्पीड़न से पलायन को मजबूर दलित, मकान बिकाऊ है…’ के फ्लैक्स लगा दिए हैं. फ्लैट में रहने वालों का आरोप है कि सांगवान सिटी के बिल्डर कॉलोनी के पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती नहीं मनाने दे रहे.

जानें क्‍या है मामला?

अलीगढ़ की सांगवान सिटी के सी ब्लॉक में कई फ्लैटों पर पलायन के फ्लैक्स लगे हैं. इन पर लिखा है ‘उत्पीड़न से पलायन को मजबूर दलित, मकान बिकाऊ है…’ कॉलोनी निवासी संतोष कुमार ने बताया कि बिल्डर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए पार्क नहीं दे रहे. पहले भी 2017 में अंबेडकर जयंती मनाने के लिए अनुमति मांगी गई थी. मगर मंजूरी नहीं दी गई. बिल्डर पर आरोप है कि वह दलितों का उत्पीड़न कर रहा है. इस वजह से वे अपने मकान बेचने के लिए विवश हो गए हैं.

अलीगढ़ की सांगवान सिटी में फ्लैट्स पर लगे 'उत्पीड़न से पलायन को मजबूर दलित, मकान बिकाऊ है... ' के फ्लैक्स 3
कहीं भी कार्यक्रम करने की अनुमति दी

सांगवान सिटी के हेड नरेंद्र सांगवान ने बताया कि कभी भी अंबेडकर या किसी भी प्रकार की जयंती मनाने के लिए मना नहीं किया गया है. सागवान वर्ल्ड स्कूल में अंबेडकर जयंती, महात्मा बुद्ध जयंती आदि सभी पूरे सम्मानपूर्वक तरीके से मनाए जाते हैं. कॉलोनी में पार्क बच्चों के खेलने के लिए होता है. उसकी जगह कहीं भी कोई प्रोग्राम किया जा सकता है. प्रोजेक्ट हेड राजकुमार पांडेय ने बताया कि कॉलोनी में कहीं भी प्रोग्राम करने की इजाजत दी जा चुकी है. चूंकि, शहर में धारा 144 लागू है इसलिए अगर पार्क या अन्य कहीं भी कोई कार्यक्रम किया जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की होगी. इस मामले में अलीगढ़ सपा के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि सांगवान सिटी के पार्क में अंबेडकर जयंती की अनुमति दी जानी चाहिए. डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version