Greater Noida Fire: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 24 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, मौके पर फायर ब्रिगेड

Greater Noida Fire: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक बिल्डिंग में आज अचानक आग लग गई. जैसी ही आग की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार फायर कर्मियों ने बिल्डिंग से 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

By Shweta Pandey | December 3, 2022 1:31 PM

Greater Noida Fire: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक बिल्डिंग में आज अचानक आग लग गई. जैसी ही आग की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार फायर कर्मियों ने बिल्डिंग से 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इसके साथ ही आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके की है. जहां लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. यह गोदाम मकान के बेसमेंट में बनाया गया है. अभी तक आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. आग इतनी भीषण लगी है कि मौके पर 12 दमकल की गाड़ियां मौजूद है.

आग पर काबू पाने में लगे फायर कर्मी

आग की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच गई है. फिलहाल, फायर कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. फायर कर्मियों के मुताबिक, आग कैसे लगी है अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

इलाके में अफरातफरी का माहौल

गौरतलब है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. बिल्डिंग में फंसे लोगों को सीढ़ियों से भी निकाला गया है.

इससे पहले भी लग चुकी है आग

बताते चलें कि आए दिन ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है. इससे पहले हाल ही में नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित तुगलपुर गांव की फर्नीचर मार्केट में भीषण आ लग गई थी. आग इतनी भयानक थी की 10 दुकानों को कुछ ही देर में अपने कब्जे में ले लिया था. आग लगने से 10 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयी थीं. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version