बंद हो चुके बैंक अकाउंट के चेक से खरीदा 23 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान, जानें कैसे हुआ इतना बड़ा फ्रॉड

पंजाब के दो व्यापारी ने मेरठ के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के साथ 23 लाख की ठगी की. व्यापारी ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 1:22 PM

Electronic goods fraud : देश में इन-दिनों ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मेरठ में पंजाब के दो व्यापारी ने भी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जहां दोनों व्यापारी ने बड़े ही शातिराना अंदाज में बंद हो चुके खाते का चेक देकर 23 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद मौके से रफूचक्कर हो गए.

ऐसे में हुआ मामले का खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ, जब चेक से रकम का भुगतान नहीं होने पर इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद व्यापारी ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी अंकेश गुप्ता मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले है. जिनका एफ-7 निर्भय ऑर्किड निकट आरजी डिग्री कॉलेज के पास एन गेट टेकोविजन के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान का बड़ा व्यापार है.

अंकेश गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि पंजाब निवासी अशोक जैन और राहुल जैन ने उनके यहां से एसी और फ्रिज इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी की. खरीदारी के भुगतान में 23 लाख 60 हजार का चेक दिया. यह चेक बैंक में भुगतान के लिए भेजा गया, तो मालूम हुआ कि जिस खाते का यह चेक है, वह काफी दिनों पहले बंद हो चुका था.

जांच में जुटी पुलिस

भुगतान नहीं होने पर व्यापारी को धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ. जिसके बाद लालकुर्ती पुलिस ने पंजाब के रहने वाले दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं.

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version