अलीगढ़ में शराब के नशे में चूर शौहर ने खाने में मीट न देने पर बीवी को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाथी डूबा में असलम नामक व्यक्ति शराब पीता था. शराब पीकर के घर आकर पत्नी को पीटता था. देर रात असलम शराब पीकर के अपने घर आया. पत्नी जगी हुई थी. असलम ने पत्नी से खाने में मीट मांगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2022 4:37 PM

Aligarh News: शराब के नशे में फिर एक अपराध हुआ है. अलीगढ़ में शौहर ने शराब के नशे में बीबी से खाने में मीट की डिमांड की. मीट न मिलने पर बीबी को गोली मार दी. नाज़ुक हालत में बीबी को मेडिकल में भर्ती कराया गया है.

क्‍या है पूरा मामला

अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाथी डूबा में असलम नामक व्यक्ति शराब पीता था. शराब पीकर के घर आकर पत्नी को पीटता था. देर रात असलम शराब पीकर के अपने घर आया. पत्नी जगी हुई थी. असलम ने पत्नी से खाने में मीट मांगी. खाने में मीट न होने को लेकर के असलम का पारा चल गया और उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी. पति के द्वारा पत्नी को गोली मारने के बाद पत्नी को घायल अवस्था में लोगों ने एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. सिविल लाइन थाने के स्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि पत्नी को गोली मारने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पति की गिरफ्तारी हो सकती है.

Also Read: अलीगढ़ में शादी के लिए दिये गए अनुदान में 345 आवेदन मिले फर्जी, अपात्रों से होगी वसूली

रिपोर्ट : चमन शर्मा