भीषण आंधी तूफान से विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का हिस्सा टूटा, जानिए क्या कहना है ASI का

आगरा में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी.

By Rajat Kumar | May 31, 2020 9:17 AM

आगरा : ताजनगरी आगरा एक तरफ कोरोना वायरस की मार झेल रहा है तो दूसरी ओर तेज आंधी-पानी की वजह से वहां की पहचान ताजमहल को नुकसान पहुंचा है. आगरा में शनिवार देर शाम तेज आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी.

पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने न्यूज एंजेन्सी ANI को बताया कि आगरा में कल तेज़ आंधी-तूफान,बारिश से ताजमहल के मुख्य मकबरे की रेलिंग टूटी,पेड़ उखड़े,कई घर क्षतिग्रस्त हुए है. उन्होंने आगे कहा कि ताजमहल के ​पश्चिमी गेट और बगीचे को काफी नुकसान हुआ है, पीछे की तरफ मार्बल की रेलिंग,लाल बलुआ पत्थर की 2जा​ली क्षतिग्रस्त हुई है.

वहीं आगरा के SDM वित्त के बताया कि योगेंद्र कुमार आंधी-तूफान में 3 लोगों और काफी जानवरों के मरने की सूचना है, कुछ घरों के नुकसान की भी सूचना है. हम सर्वे करा रहे हैं जो भी नुकसान हुआ है उसका संबंधित व्यक्तियों को मुआवजे का भुगतान करेंगे। मृतकों के परिवार को हम आज ही 4-4 लाख रुपये का भुगतान करेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कन्नौज जिले में बारिश और आंधी/तूफान से संबंधित घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में आठ लोगों की, जबकि कन्नौज में पांच लोगों की मौत हो गई. ठठिया थाना के प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि 10 से अधिक पेड़ उखड़ गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बिजली गिरने और आंधी से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को पर्याप्त चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version