Bahraich News: सिलेंडर विस्फोट से दहला बहराइच, किशोरी के उड़े चिथड़े, तीन घायल, कई मकान हुए ध्वस्त

Bahraich News: बहराइच थाना मोतीपुर के अंतर्गत झाला गांव में एक घर में सिलेंडर फट गया. धमाका इतना जोरदार रहा कि बगल के तीन मकान गिर गए. मलबे में दबने से एक लड़की की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar | January 23, 2023 10:17 PM

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच थाना मोतीपुर के अंतर्गत झाला गांव में एक घर में सिलेंडर फट गया. धमाका इतना जोरदार रहा कि बगल के तीन मकान गिर गए. मलबे में दबने से एक लड़की की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस मलबे को हटाने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों की माने तो गोला पटाखा से विस्फोट हुई है. जबकि वहीं पुलिस का कहना है कि खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया है.

क्या है मामला

दरअसल पूरा मामला मोतीपुरा थाना क्षेत्र, ग्राम पंचायत झाला का है. जहां जानजहां के घर में अचानक धमाका हो गया. विस्फोट इतना जोरदार रहा कि मकान के परखच्चे उड़ गए. इतना ही नहीं इस धमाका में बगल के तीन और मकान भी गिर गए. धमाके में जानजहां की बेटी निशा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य के घायल हो गए.धमाके की आवाज सुन मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीण के साथ मिलकर मलबा हटाने में लगी हुई है. पुलिस ने जेसीबी भी मंगवाई है.

Also Read: Bahraich: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरी बेकाबू कार, पांच नेपाली घायल, दो की हालत गंभीर क्या कहा अपर पुलिस अधीक्षक ने

बहराइच पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया थाना मोतीपुर के अंतर्गत झाला गांव में एक घर में लड़की सिलेंडर पर दूध गर्म कर रही थी. तभी सिलेंडर फटने से दुर्घटना हुई है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिलहाल आपको बताते चलें कि हाल ही में लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित पराग डेरी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा ग‍िरी थी. इस दौरान कार में सवार मासूम सह‍ित पांच नेपाली नागर‍िक घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया गया था कि नेपाल के रुकुम निवासी अर्जुन (30) पुत्र दुर्ग बहादुर, दुर्ग बहादुर (58) , कमलावती (28) व 10 वर्षीय बच्ची लखनऊ से कार में सवार होकर नेपाल के लिए निकले थे. इस दौरान हाइवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के पास तालाब में कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी.

Next Article

Exit mobile version