Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई तेज, लगाई गई क्राइम ब्रांच की टीम

Kanpur News: कानपुर के चर्चित समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इरफान सोलंकी आगजनी की घटना में आरोपित है दोनों को तलाशने में अब क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है.

By Shweta Pandey | November 23, 2022 3:40 PM

Kanpur News: कानपुर के चर्चित समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इरफान सोलंकी आगजनी की घटना में आरोपित है दोनों को तलाशने में अब क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है. क्राइम ब्रांच ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है. विधायक इरफान और उनके भाई वर्तमान में कहां हैं इसकी जानकारी पुलिस नहीं जुटा पाई है. वहीं क्राइम ब्रांच के लगने के बाद एक बार फिर से मोबाइल फोन पर काम शुरू हो गया है.

मोबाइल डाटा फिल्ट्रेशन के जरिए पकड़ेगी पुलिस

बता दें कि विधयाक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान के खिलाफ 8 नवम्बर को जाजमऊ थाने में जमीन कब्जा करने की नियति और आगजनी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. उसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस ने विधायक के नजदीकी लोगों, बिल्डरों, कारोबारी मित्रों के आसपास के मोबाइल टावर का डाटा निकलवाया गया है. विधायक और उनके भाई के मोबाइल नम्बर भी क्राइम ब्रांच के पास हैं. उसी के आधार पर बी, सी और डी पार्टियों का पता किया जा रहा है. मोबाइल डाटा फिल्ट्रेशन के जरिए पुलिस दोनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

क्राइम ब्रांच निकल रही करीबियों के मोबाइल नम्बरों की सूची

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक क्राइम ब्रांच के सामने एक लाख नम्बर टावर डाटा के जरिए मिले हैं. इन्हीं नम्बरों के जरिए विधायक और उनके भाई की तलाश की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने टावर से मिले नम्बरों का डाटा फिल्टर करवा रही हैं.वही क्राइम ब्रांच ने कुछ करीबियों के मोबाइल नम्बरों की सूची तैयार की है.जो कि घटना के बाद कई दिनों तक विधायक के सम्पर्क में थे. क्राइम व ब्रांच ने इन सभी लोगों के नम्बरों को सुनने की अनुमति मांगी है. अनुमति मिलने के साथ ही इन मोबाइल नम्बरों को लिसनिंग पर लिया जाएगा.

रिपोर्ट:आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version