कोरोना पॉजिटिव पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान की हालत बिगड़ी, लाइफ सपोर्ट पर

Corona positive, former cricketer, Uttar Pradesh minister, Chetan Chauhan, condition deteriorates, on life support टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है. मालूम हो चेतन चौहान 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2020 5:00 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है. मालूम हो चेतन चौहान 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.

हालांकि उन्होंने कोरोना को मात दे दी है, लेकिन उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं से जूझ रहे हैं. 72 साल के चौहान दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह दो अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये. स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा, मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वह दिशा-निर्देश के अनुसार स्वयं पृथक-वास में चले जाएं और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.

Also Read: दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर क्या बोले सीएम केजरीवाल? क्या हैं बाकी राज्यों से अपडेट

वहीं, कोरोना संक्रमण से प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण का निधन हो चुका है. इससे पहले, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे.

मालूम हो चेतन चौहान ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 2084 और वनडे में 153 रन बनाये हैं. साथ में टेस्ट में दो विकेट भी उन्होंने लिये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version