अलीगढ़ में कोरोना का बढ़ा प्रकोप, 24 घंटे में आए 23 नए मरीज

23 मरीजों में पीएसी, औरंगाबाद, नयावास, मेहरावल, गोंडा, गहलऊ, भदीरा, मुरबार, रामबाग कॉलोनी, पिलखना, धर्मपुर, गोधा, मेलरोज बाईपास, जमालपुर, परशुराम बिहार, बाटला, रुकमणी बिहार, दानपुर से कोरोना संक्रमित मरीज निकले.

By Prabhat Khabar | August 8, 2022 8:25 PM

Aligarh News: अगस्त शुरू होते ही, अलीगढ़ में कोरोनावायरस को भी बढ़ने लगा है. रविवार को इस महीने के सबसे अधिक 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. सक्रिय रोगियों की संख्या 67 हो गई है. रविवार को अलीगढ़ में अगस्त महीने के सबसे ज्यादा 23 नए कोरोना पोजिटिव मरीज निकल कर आए, इनमें 2 बच्चे हैं. 23 मरीजों में पीएसी, औरंगाबाद, नयावास, मेहरावल, गोंडा, गहलऊ, भदीरा, मुरबार, रामबाग कॉलोनी, पिलखना, धर्मपुर, गोधा, मेलरोज बाईपास, जमालपुर, परशुराम बिहार, बाटला, रुकमणी बिहार, दानपुर से कोरोना संक्रमित मरीज निकले.

कुल संक्रमित मरीज हुए 67

रविवार को एक साथ 24 घंटे में 23 नए मरीज निकलने के साथ ही अलीगढ़ में सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर 67 पहुंच गई है. पर इस बार यह देखने को मिल रहा है कि वायरस अधिक घातक नहीं है, परंतु संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

बूस्टर डोज कोरोना संक्रमण से रखती है सुरक्षित

अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने कहा कि 18 से 59 वर्ष आयु के सभी महिला- पुरुषों को अवश्य लगाएं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ रहने के लिए लगवाना आवश्यक है. अलीगढ़ में कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. दीनदयाल अस्पताल में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बूस्टर डोज अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया. अभियान के पहले दिन 25870 लोगों बूस्टर डोज लगवाई.

यह रखें एहतियात

  • दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं.

  • बंद जगहों की बजाय खुली, हवादार जगहें चुनें.

  • हाथों को बार-बार धोएं.

  • अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं.

  • खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढंके.

  • अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो घर पर ही रहें.

Next Article

Exit mobile version