School Closed: बरेली में ठंड का सितम जारी, 12वीं तक के स्कूल अब 7 जनवरी तक बंद

उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और ठंडी हवाओं से बरेली में गलन बढ़ गई है, जिसके चलते बरेली का मौसम ठंडा हो गया है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

By Prabhat Khabar | January 3, 2023 9:57 PM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में ठंड का सितम जारी है, जिसके चलते डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर 04 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. इससे पहले 27 और 28 दिसंबर को स्कूल बंद किए हुए थे. मगर, ठंड कम न होने पर स्कूलों की छुट्टियों को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है.

बरेली में मंगलवार को भी ठंड का कहर जारी रहा, जिसके चलते तापमान में गिरवट दर्ज की गई. सोमवार रात बरेली का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम था. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस भी नीचे था. ऐसे में लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी को लेकर 4 से 7 जनवरी तक 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. इससे पहले 01 जनवरी को 2 और 3 जनवरी की छुट्टी डाली थी. मगर, ठंड कम नहीं हुई. इसलिए बीएसए ने 3 दिन की छुट्टियों को और बढ़ाया है.

नैनीताल की बर्फबारी से बरेली में बढ़ी गलन

उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और ठंडी हवाओं से बरेली में गलन बढ़ गई है, जिसके चलते बरेली का मौसम ठंडा हो गया है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है.

न्यूनतम तापमान में गिरावट

बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस है. तापमान गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ठंड के साथ ही कोहरे ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. रोडवेज बस अड्डों पर रात में पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा था.

Also Read: निवेश जुटाने को CM योगी ने संभाली कमान, 9 शहरों में उद्यमियों से करेंगे मुलाकात, मुंबई से होगी शुरुआत…

ठंड के कारण यात्री बसों से सफर करने में बच रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़े, रजाई, गद्दे आदि की बिक्री बढ़ी है, तो वहीं लोग आग के सामने बैठने लगे हैं. इसके साथ ही शहर में नगर निगम की तरफ से अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है. इससे लोग ठंड से बचने को खुद छोटे-छोटे अलाव लगा रहे हैं. इसके साथ ही रात में कंबल में छिपे नजर आते हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version