Varanasi: सीएम योगी बोले- कोरोना काल में यूपी ने मॉडल किया पेश, स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से कर रहे काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में यूपी ने मॉडल पेश किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में जान है, जहान का बात कही और उचित कदम उठाए. कोरोना काल में देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ था. प्रधानमंत्री ने जीवन-जीविका का नया मंत्र दिया. भारत की वैक्सीन सबसे असरदार रही.

By Prabhat Khabar | December 11, 2022 2:21 PM

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-2022’ कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में लोगों को राहत पहुंचाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण काल में जूझ रही थी, तब उत्तर प्रदेश ने मॉडल पेश किया. सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से कर रही है, हर वर्ग इससे लाभान्वित हुआ है. आज यहां कई हेल्थ एक्सपर्ट आए हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री ने जीवन-जीविका का दिया नया मंत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में यूपी ने मॉडल पेश किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में जान है, जहान का बात कही और उचित कदम उठाए. कोरोना काल में देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ था. प्रधानमंत्री ने जीवन-जीविका का नया मंत्र दिया. भारत की वैक्सीन सबसे असरदार रही. कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने सभी को प्रेरित किया. इसी का परिणाम है कि महामारी के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज है. कोरोना काल में जीवन और जीविका दोनों को बचाया गया.

काशी भगवान शिव और कल्याण की नगरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी भगवान शिव की नगरी है और शिव का मतलब ही कल्याण है. काशी कल्याण की नगरी है. भगवान धनवंतरी का जन्म भी इसी काशी में हुआ था. मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जन आरोग्य योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है. कोरोना काल में भारत के विकास का पहिया दौड़ा. कोरोना काल में कई विकसित देशों ने घुटने टेके, वहीं भारत सबके सामने खड़ा रहा.

Also Read: UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कब आएगी 10वीं और 12वीं की डेटशीट
भारत की योग परंपरा दूसरों के लिए प्रेरणादायी

भारत की योग परंपरा दूसरों के लिए प्रेरणादायी बनी हुई है. हमारी योग परंपरा को 200 देश फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को हर तबके का ध्यान है. स्वास्थ्य क्षेत्र में हम तेजी से काम कर रहे हैं. टीम वर्क से काम करने से फायदा होता है. मिशन इंद्रधनुष से टीकाकरण में तेजी आई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज काशीव विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की. सीएम योगी इससे पहले गोरखपुर दौरे पर थे, जहां से आज वह वाराणसी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version