Agnipath Protest: CM योगी ने युवाओं से कहा- किसी के बहकावे में न आएं, अख‍िलेश बोले- विश्वासघात के समान

यूपी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने गुरुवार को जगह-जगह विरोध करते हुए इस अग्‍न‍िपथ योजना का विरोध दर्ज करा दिया है. हालांकि, सरकार की ओर से यूपी में किये जा रहे इन प्रदर्शनों को शांत कराने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. मगर युवा इस योजना को खत्‍म कराने की जिद पर अड़े हुए हैं.

By Prabhat Khabar | June 16, 2022 3:15 PM

CM Yogi Adityanath Tweet: देशभर में केंद्र सरकार की अग्‍न‍िपथ स्‍कीम का चौतरफा विरोध हो रहा है. बिहार, हर‍ियाणा और उत्‍तर प्रदेश में इसका व्‍यापक असर देखा जा रहा है. यूपी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने गुरुवार को जगह-जगह विरोध करते हुए इस अग्‍न‍िपथ योजना का विरोध दर्ज करा दिया है. हालांकि, सरकार की ओर से यूपी में किये जा रहे इन प्रदर्शनों को शांत कराने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. मगर युवा इस योजना को खत्‍म कराने की जिद पर अड़े हुए हैं. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने एक अपील कर युवाओं से संवाद करने की कोश‍िश की है.

Agnipath protest: cm योगी ने युवाओं से कहा- किसी के बहकावे में न आएं, अख‍िलेश बोले- विश्वासघात के समान 2

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने गुरुवार को अपने आध‍िकार‍िक ट्वीटर हैंडल से एक मैसेज शेयर करते हुए केंद्र सरकार की अग्‍न‍िपथ स्‍कीम का विरोध कर रहे युवा प्रदर्शनकार‍ियों को संवाद करने की कोशि‍श की है. उन्‍होंने अपनी एक अपील में लिखा है, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु तैयार करेगी, उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर प्रदान करेगी. @UPGovt आश्वस्त करती है कि ‘अग्निवीरों’ को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता दी जाएगी.’

‘भाजपा सरकार युवाओं का मनोबल गिरा रही’

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रमुख अख‍िलेश यादव ने भी एक ट्वीट करते हुए ‘अग्‍न‍िपथ स्‍कीम’ को लेकर सरकार को घेरने की कोश‍िश की है. यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने लिखा है, ‘देश के भावी सैन्य बलों पर बल का दुरुपयोग करके भाजपा सरकार युवाओं का मनोबल गिरा रही है. ‘भारत माता’ का उद्घोष झूठे दिखावे का नहीं; सच्ची देशभक्ति का प्रतीक होना चाहिए. सेना का ठेकेदारीकरण देश और सच्चे देश भक्त युवाओं के लिए विश्वासघात के समान है. फौज आउटसोर्स का विषय नहीं है.’ इस संदेश के साथ उन्‍होंने एक मैसेज भी शेयर किया है.

Also Read: Agnipath Scheme: यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगी प्राथमिकता, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा ‘अग्निपथ से पथ पर अग्नि न हो’

इसके पहले सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अतिगंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है. सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा. ‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो.’ दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना की घोषणा का विरोध तेज होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी के हाथरस और बुलंदशहर में भी काफी विरोध किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version