Kanpur: CSJMU में पहली बार बिना इंटरव्यू के तय हुआ कुलाधिपति स्वर्ण पदक, उन्नाव की बेटी ने रोशन किया नाम

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह में पहली बार बिना इंटरव्यू के कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मेधावी का नाम तय हुआ है. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक के लिए राधा गुप्ता का नाम तय किया गया है.

By Prabhat Khabar | February 6, 2023 1:32 PM

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 37 वें दीक्षांत समारोह में पहली बार बिना इंटरव्यू के कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मेधावी का नाम तय हुआ है. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक के लिए राधा गुप्ता का नाम तय किया गया है. इस बार पहली दफा सीएसजेएमयू प्रबंधन ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले को ही कुलाधिपति स्वर्ण पदक के योग्य मान लिया है, जबकि पिछले दीक्षांत में इस पदक को सर्वोच्च अंक पाने वाले 10 मेधावियों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिया जाता था. इसके साथ ही परीक्षाफल व एक्टिविटी को आधार बनाया जाता था.

राज्यपाल करेंगी दीक्षांत समारोह में शिरकत

16 फरवरी को सीएसजेएमयू के 37वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शिरकत करेंगी. वह सभी मेधावियों को मेडल देकर पुरस्कृत करेंगी. इसको लेकर विवि ने चार फरवरी तक आपत्तियां मांगी थीं. जिस पर कई आपत्तियां भी आई, लेकिन किसी ने मेडल को लेकर कोई भी आपत्ति नहीं दी है.

विवि के अधिकारियों के मुताबिक पूर्व के दीक्षांत में विवि कुलाधिपति कांस्य पदक, कुलपति स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों की सूची जारी करता था. फिर मेधावियों का इंटरव्यू लेने के बाद कुलाधिपति स्वर्ण व कुलाधिपति रजत प्राप्त करने वाले का नाम तय होता था. वही सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा का कहना है कि सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को ही कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिलना चाहिए, इसलिए अंकों के आधार पर ही पदक सूची जारी की गई हैं.

राधा गुप्ता को मिलेंगे 6 पदक

सीएसजेएमयू के 37वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली उन्नाव की राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक और कुलपति स्वर्ण समेत छह पदकों से सम्मानित किया जाएगा. राधा ने उन्नाव के सुमेरपुर स्थित रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय से बीएड में 97.54 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक मिलेगा. चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा अनीता ने 91.30 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

76 पदक से होगा मेधावियों का सम्मान

सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार एक कुलाधिपति स्वर्ण, दो कुलाधिपति रजत, 28 छात्रों को 17 कुलाधिपति कांस्य, 10 कुलपति स्वर्ण और 49 छात्रों को 46 प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में शामिल छात्रों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version