BHU में भारत-पाक मैच के बाद विवाद मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 12 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Varanasi News: बीएचयू में दो छात्रावास के छात्रों की बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar | September 6, 2022 11:44 AM

Varanasi News: बीएचयू में दो छात्रावास के छात्रों की बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी में कई छात्र घायल हुए थे. इस मामले में अब लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों की तहरीर पर लंका पुलिस ने 12 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है.

बता दें, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रविवार की देर रात भारत-पाकिस्तान मैच के बाद छात्रों के दो गुटे में विवाद हो गया. विवाद में छात्रावास के छात्रों ने पत्थरबाजी और लाठी डंडे चलाए थे. इस दौरान मारपीट में कई छात्र घायल हुए थे. इस पूरे मामले में बिड़ला और एलबीएस छात्रावासों में छात्रों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत पत्र दिया था. छात्रों का आरोप था कि शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए थे, जिसका विरोध करने पर एलबीएस के छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया.

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मामले में शिकायत की थी. छात्रों से मिले शिकायत पत्र को विश्वविद्यालय प्रशासन ने लंका थाने को फॉरवर्ड कर दिया. सोमवार को लंका थाने जा रहे छात्रों को पुलिस ने सिंह द्वार पर रोक लिया और उनसे तहरीर लेकर आश्वाशन दिया कि मामले में जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सोमवार की देर रात लंका थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले में 12 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि, रविवार की देर रात हुई मारपीट के मामले में दोनों हॉस्टल के छात्रों को समझाया गया है. पूरे प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा नियमानुसार उनके खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा.

लंका थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि, एलबीएस के छात्रों की तहरीर पर 12 नामजद छात्रों और 30 अज्ञात मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version