Gorakhpur News: पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी, रूट ब्लॉक होने से एक घंटे बाधित रहा ट्रेन का सफर

चौरीचौरा एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन को गोरखपुर कैंट स्टेशन के आउटर पर ही खड़ा रखा गया 20 मिनट के बाद दोनों ट्रेनों को दूसरी लाइन से चलाया गया. रविवार की सुबह 9:30 बजे गोरखपुर से बिहार जा रही मालगाड़ी जिसमें कार लदा हुआ था. कैंट स्टेशन से कुछ आगे उसके दो बोगियां पटरी से उतर गई.

By Prabhat Khabar | July 17, 2022 4:22 PM

Gorakhpur News: रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कैंट स्टेशन के पास मालगाड़ी कि कुछ बोगी पटरी से उतर गई जिससे उस रूट पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मालगाड़ी गोरखपुर से बिहार जा रही थी ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर जाने की वजह से अप लाइन करीब एक घंटे तक ब्लॉक हो गया.

अप लाइन को क्लियर कराया गया

चौरीचौरा एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन को गोरखपुर कैंट स्टेशन के आउटर पर ही खड़ा रखा गया 20 मिनट के बाद दोनों ट्रेनों को दूसरी लाइन से चलाया गया. रविवार की सुबह 9:30 बजे गोरखपुर से बिहार जा रही मालगाड़ी जिसमें कार लदा हुआ था. कैंट स्टेशन से कुछ आगे उसके दो बोगियां पटरी से उतर गई जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से लगभग एक घंटा रूट बाधित रहा. काफी मशक्कत के बाद अप लाइन को क्लियर कराया गया. फिलहाल यह जांच का विषय है कि किस कारण से मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी है.

कारणों का पता लगा रहे

फिलहाल, इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के कुछ बोगी पटरी से उतर गए थे यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया है. इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा किन कारणों से वैगन पटरी से उतरे हैं. फिलहाल सब कुछ सामान्य है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version