UP: बिलावल भुट्टो के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, भूपेंद्र चौधरी बोले- हताशा और निराशा दिखाता है बयान

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है. पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए है. हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है.

By Prabhat Khabar | December 17, 2022 2:54 PM

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की ओर से की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की और बिलावल पुतला फूंका व पाकिस्तान के झंडे जलाए. राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और प्रदेश इकाई की ओर से अपना विरोध दर्ज कराया.

बिलावल की हताशा और निराशा दिखाता है बयान

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है. पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए है. हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का वक्तव्य दिया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है. ये बेहद शर्मनाक है.

हाथों में तख्तियां लेकर भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के विरोध में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हुए. गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में हाथों में तख्तियां लेकर भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम से पर्यटन विभाग तक पैदल मार्च यात्रा की. वहीं लखीमपुर खीरी के सदर चौराहे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया.

उन्नाव में भी पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे, बीजेपी पदाधिकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया. वहीं फतेहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की. पटेल नगर चौराहे पर पाकिस्तान और बिलावल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया.

Also Read: तवांग झड़प: राहुल गांधी के बयान को CM योगी ने बताया शर्मनाक-राष्ट्रविरोधी, कहा- देश और सेना से मांगे माफी
बिलावल भुट्टो ने की थी अभद्र टिप्पणी

इससे पहले न्यूयॉर्क में एक प्रेसवार्ता के दौरान गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत और अभद्र टिप्पणी की. बिलावल भुट्टो ने कहा कि ओसामा बिन लादेन तो मारा गया. लेकिन, गुजरात का कसाई जिंदा है. वह भारत का प्रधानमंत्री है. बिलावल ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत का नहीं, आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बताया. बिलावल के इस बयान के बाद से भारत में बिलावल भुट्टो के खिलाफ रोष बढ़ रहा है और जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version