Love Jihad पर साक्षी महाराज: हिंदू लड़कियों की बोली के लिए विदेशों से फंडिंग, लव में जिहाद का जहर

Love Jihad News: उत्तरप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू हो चुका है. इसको लेकर विपक्षी नेता हमले कर रहे हैं. दूसरी तरफ सत्तापक्ष कानून की वकालत कर रहा है. अब उत्तरप्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज के मुताबिक लव जिहाद से हिंदू लड़कियों की बोली लगाई जाती है. उन्होंने लव को अच्छा बताते हुए जिहाद को जहर बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 5:05 PM

Love Jihad News: उत्तरप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू हो चुका है. इसको लेकर विपक्षी नेता हमले कर रहे हैं. दूसरी तरफ सत्तापक्ष कानून की वकालत कर रहा है. अब उत्तरप्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज के मुताबिक लव जिहाद से हिंदू लड़कियों की बोली लगती है. उन्होंने लव को अच्छा और जिहाद को जहर बताया है.

Also Read: योगी फरमानः यूपी के डॉक्टर 10 साल से पहले नहीं छोड़ सकते सरकारी नौकरी, देना होगा 1 करोड़ जुर्माना
‘लव जिहाद के लिए विदेशों से फंडिंग’

फिरोजाबाद में पत्रकारों से साक्षी महाराज ने लव जिहाद के मुद्दे पर बेबाक बातें की. उन्होंने कहा कि लव जिहाद हिंदू लड़कियों की बोली लगाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है. लव जिहाद के लिए विदेशों से फंडिंग होती है. लव (प्यार) एक पवित्र शब्द है. उससे जिहाद को जोड़ देने पर वह जहर में तब्दील हो जाता है. 99 प्रतिशत प्रेम विवाह सफल होते हैं. जबकि, 99 प्रतिशत लव जिहाद असफल हो जाते हैं.

Also Read: ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा : DJ में डांस कर रहे बारातियों को लगा करंट, एक की मौत
कानून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती 

एक तरफ साक्षी महाराज से लेकर योगी सरकार लव जिहाद पर रोक के लिए लाए कानून की वकालत कर रही है. वहीं, धर्मांतरण कानून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट से धर्मांतरण कानून को रद्द करने की मांग की गई है. बताते चलें कुछ दिनों पहले ही उत्तरप्रदेश में धर्मांतरण कानून लागू किया गया है. कानून में 15 से 50 हजार रुपए का जुर्माना और 3 से 10 साल सजा का प्रावधान है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version