Aligarh News: अलीगढ़ में बीजेपी के MLC की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला

Aligarh News: मारपीट के एक मामले में अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष, उनके दो पुत्रों समेत 9 लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही.

By Prabhat Khabar | June 24, 2022 11:56 AM

Aligarh News: चार साल पहले घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष, उनके दो पुत्रों समेत 9 लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही. भाजपा एमएलसी की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है, या फिर वे कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं.

भाजपा एमएलसी की तलाश में पुलिस

चार साल पहले घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में अलीगढ़ के स्थानीय एमएलसी और भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह उनके दो पुत्रों समेत 9 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने रिवीजन याचिका खारिज होने के बाद गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. एनबीडब्ल्यू के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके अतरौली स्थित खेरा पतान आदि कई स्थानों पर दबिश दी है.

सभी 9 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं. सीओ अतरौली विशाल चौधरी ने बताया कि एमएलसी समेत सभी 9 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके अतरौली आवास पर दबिश दे रही है, गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है.

इनके खिलाफ हैं गैर जमानती वारंट

कोर्ट ने 11 जुलाई 2018 की घटना में भाजपा के एमएससी व जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह, प्रशांत, बिट्टू, बबलू, गौरव शर्मा, श्यामसुंदर भारद्वाज, एमएससी के बेटे तपेश उर्फ विवेक चौधरी, हिमांशु और विष्णु के नाम गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार किए जा सकते हैं या वे कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं.

क्या था मामला

मामला 11 अप्रैल 2018 का है, जब ऋषि पाल सिंह भाजपा के एमएलसी नहीं चुने गए थे, तब अतरौली के मोहल्ला मुगलान निवासी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अतुल गुप्ता के भतीजे यश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर युवाओं में आपस में विवाद हुआ. युवकों ने फोन करके 8-10 लोगों को बुलाया, लाठी-डंडों से लैस आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की, जिससे भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अनिल गुप्ता के भतीजे को गंभीर चोटें आई.

मामले में एमएलसी पक्ष की ओर से रिवीजन याचिका खारिज हो गई. कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया, एनबीडब्ल्यू के आधार पर पुलिस ने भाजपा एमएससी समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी के लिए अतरौली व अन्य जगह पर दबिश दी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version