Birthday in lockdown: सीमा पर तैनात फौजी की बिटिया का पहला जन्मदिन मनाने पहुंची पुलिस, शाही अंदाज में कटा केक, ..देखें VIDEO

मथुरा / लखनऊ : मथुरा के एक परिवार के लिए 29 अप्रैल का दिन यादगार बन गया, जब लॉकडाउन के बीच इस परिवार की एक साल की बिटिया का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस कर्मी केक और उपहार लेकर पहुंचे. थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कालोनी निवासी इस परिवार की यह बिटिया आज एक साल की हो गयी. बच्ची के पिता फौजी हैं और देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं. ऐसे में बच्ची की मां ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस व मथुरा के पुलिस अधिकारियों के नाम संदेश डाला कि उसका जन्मदिन कैसे मनाया जायेगा.

By Kaushal Kishor | April 30, 2020 3:43 PM

मथुरा / लखनऊ : मथुरा के एक परिवार के लिए 29 अप्रैल का दिन यादगार बन गया, जब लॉकडाउन के बीच इस परिवार की एक साल की बिटिया का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस कर्मी केक और उपहार लेकर पहुंचे. थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कालोनी निवासी इस परिवार की यह बिटिया आज एक साल की हो गयी. बच्ची के पिता फौजी हैं और देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं. ऐसे में बच्ची की मां ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस व मथुरा के पुलिस अधिकारियों के नाम संदेश डाला कि उसका जन्मदिन कैसे मनाया जायेगा.

बच्ची की मां के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब कुछ ही समय बाद तीन कार और कई बाइकों पर सवार ‘यूपी-112’ सर्विस के अधिकारी और पुलिसकर्मी उनके घर एक बर्थडे-केक व ढेर सारे गुब्बारे तथा उपहार आदि लेकर पहुंच गये. बच्ची की बैंकर मां समेत परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में धूमधाम के साथ शाही अंदाज में केक कटवाकर बच्ची का पहला जन्मदिन मनाया गया. यह सभी के लिए अविस्मरणीय यादगार बन गया. परिवार ने इस कदम के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version