बीएचयू के इस डिग्री कोर्स में आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट Link

BHU Admission: देश-विदेश से हजारों स्टूडेंट्स बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. अगर आप BHU में दाखिला लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो, आपके लिए अभी एक और मौका है. आइए जानते हैं कौन-कौन से कोर्स है. कब तक पंजीकरण किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar | December 28, 2022 2:03 PM

BHU Admission: देश-विदेश से हजारों स्टूडेंट्स बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन कुछ ही स्टूडेंट्स को मौका मिलता है. अगर आप BHU में दाखिला लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो, आपके लिए अभी एक और मौका है. बीएचयू ने कुछ कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट  को आगे बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं कौन-कौन से कोर्स है. कब तक पंजीकरण किया जा सकता है.

आवेदन की अंतिम तारीख क्या है

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू ) ने वेटरनरी साइंस (BVSc) एंड एनिमल हसबैंडरी (AH) में स्नातक (UG) कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार इस कोर्स के लिए 2 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

क्या होनी चाहिए योग्यता

बीवीएससी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास बायोलॉजी, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के साथ 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होनी चाहिए. इसके साथ ही छात्र की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Also Read: Varanasi News: आईआईटी बीएचयू विकसित करेगा आधुनिक सुरक्षा तकनीक, डीआरडीओ ने दी मंजूरी
कितनी है फीस

बीवीएससी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर स्टूडेंट्स को 900 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग को 450 रुपये शुल्क देना होगा.

Next Article

Exit mobile version